Anarkali Suit Sets: करवा चौथ पर साड़ी की जगह स्टाइल करें अनारकली सूट, पसंद आएंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस

करवा चौथ पर इस बार साड़ी की जगह आप अनारकली सूट को स्टाइल करें। पहनने के बाद यह सूट भी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें भी हैवी वर्क डिजाइन मिल जाते हैं, जो लुक को और सुंदर दिखाते हैं।
image

करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। भगवान की पूजा अर्चना करती है। सोलह श्रृंगार करके तैयार होती है। इसके लिए वो पहले से ही कुछ अलग तरह के कपड़ों की खरीदारी करती है, ताकि लुक अच्छा लगे और जब पति देखे तो तारीफ करे। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं साड़ी खरीदती हैं। लेकिन अगर आपको साड़ी पहननी नहीं आती है, तो आप इसकी जगह पर अनारकली सूट को भी खरीदकर पहन सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा।

थ्रेड वर्क वाला अनारकली सूट

thread work anarkali

अगर आपको सिंपल लेकिन त्योहार के हिसाब से कुछ हैवी डिजाइन वाले सूट को स्टाइल करना है, तो इसके लिए आप इस तरह के सूट ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में हैवी थ्रेड वर्क वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया हुआ है। इसमें आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे। इसके साथ नेट का दुपट्टा मिलेगा। साथ में पहनने के लिए हैवी इयररिंग्स को खरीदें और हाई हील्स के साथ इस सूट को स्टाइल करें। ऐसे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। साथ ही, आप करवा चौथ पर साड़ी बांधने के झंझट से दूर रहेंगी।

अनारकली कुर्ता प्लाजो सेट

Anarkali plazzoo kurta set

अगर आपको प्रिंट वाले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में आप फॉइल प्रिंट वाले इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्लाजो के साथ अनारकली कुर्ती का डिजाइन मिलेगा। साथ में पहनने के लिए सिंपल प्लेन बॉर्डर वाली चुनरी मिलेगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही. आप खूबसूरत दिखाई देंगी। मार्केट से लेने पर भी यह आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंपल लुक के साथ ही, आप खूबसूरत लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो ये मल्टी कलर अनारकली सूट करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली अनारकली सूट सेट

Embrodery work suit sets

आप अगर पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो इस दिन पहनने के लिए एम्ब्रायडरी वर्क वाले अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको नेकलाइन पर डिजाइन मिलता है। नीचे की तरफ अनारकली पर भी आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलता है। इसके साथ दुपट्टा हमेशा सिंपल ही आता है, ताकि यह एम्ब्राइडरी को छिपा न सके। आप भी ऐसे ही सूट को करवा चौथ के लिए खरीद सकती हैं और वियर करके लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ब्लैक कलर है पसंद तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट करें वियर

इस बार स्टाइल करें ये अनारकली सूट। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको साड़ी बांधने की समस्या भी कम रहेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP