Akash ambani Shloka Mehta Wedding: आकाश अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन के साथ दिग्गज सेलेब्स ने लगाए ठुमके

जब आकाश अंबानी घोड़ी चढ़े तो अंबानी फैमिली के साथ बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों ने जमकर डांस किया। इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया।

akash ambani wedding shloka mehta main

हर तरफ ढोल-नगाड़े की धूम और डांस की रौनक। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी में नजारा कुछ ऐसा ही है। पूरा अंबानी परिवार इस शादी में मौजूद है।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 8:04am PST

जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस सेलेब्रिटी शादी में अब तक बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और पहुंच चुकी हैं, जिसमें शाहरुख़, आमिर खान से लेकर सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज शामिल हैं, इसके बाद लगातार बड़े सेलेब्स का आना जारी है। इस शादी में बॉलीवुड के शहंशाह के पहुंचने से माहौल और भी ज्यादा जोशीला हो गया है। अमिताभ बच्चन इस फंक्शन में जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ मौजूद नजर आए। थीम के अनुसार अमिताभ बच्चन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और जया बच्चन ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। वहीं श्वेता बच्चन रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में बहुत सुंदर दिख रही थीं। शादी में सेलेब्स बिल्कुल उसी अंदाज में मस्ती कर रहे हैं जैसे कि भारतीय शादियों में बाराती करते हैं।

jaya bachchan amitabh bachchan shweta bachchan inside

इस शादी में दक्षिण भारत के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्या और दामाद के साथ शामिल हुए।

rajnikant with family inside

जूही चावला इस वेडिंग फंक्शन में सी ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं। इस दौरान उनके पति जे मेहता भी मैचिंग के कुर्ते में नजर आए।

juhi chawla bollywood actress inside

View this post on Instagram

#AkashAmbani and #shlokamehta wedding today in #mumbai #akashambaniweddingdate

A post shared by YuppTV (@yupptv) onMar 9, 2019 at 5:24am PST

शादी में उद्योगजगत के दिग्गजों का भी तांता लगा रहा। इसमें बड़े चेहरों में रतन टाटा का नाम भी शामिल है, जो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट और इन्वेस्टर्स में शुमार किए जाते हैं।

ratan tata inside

इस मौके पर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर बेबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं, जिसमें शीशे की वर्क था। इस लुक में जहानवी काफी एलिगेंट और सोबर नजर आ रही थीं।

juhi chawla bollywood actress inside

इस दौरान अलिया भट्ट पीले रंग के लहंगे में कमाल का लुक दे रही थीं। गौरतलब है कि आलिया भट्ट अपने हर लुक को बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं और यहां भी उनका अपीयरेंस गजब का था।

alia bhatt fashionable inside

अपने समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली बोल्ड और ब्यूटिफुल एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ वेडिंग फंक्शन में शामिल हुईं। इस दौरान रवीना की मेहंदी कलर का नेट वाला लहंगा काफी एलिगेंट लुक दे रहा था।

raveena tandon anil thadeja inside

इस शादी में घर वालों का जोश अपने पूरे चरम पर था। जहां एक तरफ मुकेश अंबानी बैंड की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे थे तो वहीं नीता अंबानी भी ठुमके लगाने में पीछे नहीं थीं।

nita ambani dance with shahrukh khan inside

आखिर क्यों ना हो, बड़े बेटे का घर बसने की खुशी में पूरी परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा था। जैसे ही आकाश अंबानी घोड़ी पर चढ़े वैसे ही सेलेब्स और जोशीले हो गए। शाहरुख खान, करण जौहर, हार्दिक पंड्या, रणबीर कपूर, इन सभी ने मीका सिंह के गानों पर जमकर डांस किया और रियो गार्डन में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP