हर तरफ ढोल-नगाड़े की धूम और डांस की रौनक। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी में नजारा कुछ ऐसा ही है। पूरा अंबानी परिवार इस शादी में मौजूद है।
View this post on Instagram
जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस सेलेब्रिटी शादी में अब तक बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और पहुंच चुकी हैं, जिसमें शाहरुख़, आमिर खान से लेकर सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज शामिल हैं, इसके बाद लगातार बड़े सेलेब्स का आना जारी है। इस शादी में बॉलीवुड के शहंशाह के पहुंचने से माहौल और भी ज्यादा जोशीला हो गया है। अमिताभ बच्चन इस फंक्शन में जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ मौजूद नजर आए। थीम के अनुसार अमिताभ बच्चन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और जया बच्चन ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। वहीं श्वेता बच्चन रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में बहुत सुंदर दिख रही थीं। शादी में सेलेब्स बिल्कुल उसी अंदाज में मस्ती कर रहे हैं जैसे कि भारतीय शादियों में बाराती करते हैं।
इस शादी में दक्षिण भारत के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्या और दामाद के साथ शामिल हुए।
जूही चावला इस वेडिंग फंक्शन में सी ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं। इस दौरान उनके पति जे मेहता भी मैचिंग के कुर्ते में नजर आए।
View this post on Instagram#AkashAmbani and #shlokamehta wedding today in #mumbai #akashambaniweddingdate
शादी में उद्योगजगत के दिग्गजों का भी तांता लगा रहा। इसमें बड़े चेहरों में रतन टाटा का नाम भी शामिल है, जो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट और इन्वेस्टर्स में शुमार किए जाते हैं।
इस मौके पर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर बेबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं, जिसमें शीशे की वर्क था। इस लुक में जहानवी काफी एलिगेंट और सोबर नजर आ रही थीं।
इस दौरान अलिया भट्ट पीले रंग के लहंगे में कमाल का लुक दे रही थीं। गौरतलब है कि आलिया भट्ट अपने हर लुक को बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं और यहां भी उनका अपीयरेंस गजब का था।
अपने समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली बोल्ड और ब्यूटिफुल एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ वेडिंग फंक्शन में शामिल हुईं। इस दौरान रवीना की मेहंदी कलर का नेट वाला लहंगा काफी एलिगेंट लुक दे रहा था।
इस शादी में घर वालों का जोश अपने पूरे चरम पर था। जहां एक तरफ मुकेश अंबानी बैंड की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे थे तो वहीं नीता अंबानी भी ठुमके लगाने में पीछे नहीं थीं।
आखिर क्यों ना हो, बड़े बेटे का घर बसने की खुशी में पूरी परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा था। जैसे ही आकाश अंबानी घोड़ी पर चढ़े वैसे ही सेलेब्स और जोशीले हो गए। शाहरुख खान, करण जौहर, हार्दिक पंड्या, रणबीर कपूर, इन सभी ने मीका सिंह के गानों पर जमकर डांस किया और रियो गार्डन में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों