herzindagi
ambani ganesh chaturthi celebration

Ambani Ganesh Chaturthi Celebration 2023: शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन, इन सेलिब्रिटीज ने स्टाइलिश अंदाज में की शिरकत

गणेश चतुर्थी का महोत्सव शुरू हो चुका है और हर बार की तरह अम्बानी परिवार भी इस उत्सव को धूम-धाम से मना रहा है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 18:32 IST

Ganesh Chaturthi 2023: त्यौहारों का मेला शुरू हो चुका है और गणेश चतुर्थी आ गई है। इसी बीच अंबानी परिवार के यहां भी गणेश जी की स्थापना की गई है। इस उत्सव में बॉलीवुड के काफी नामी चेहरे आए नजर और उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज में फैंस की लूटी वाहवाही। तो आइये देखते हैं 

 nita ambani with daughter in law

अंबानी परिवार का हर फंक्शन काफी यादगार साबित होता है और गणेश चतुर्थी के मौके पर तो यहां सेलिब्रिटीज का मेला लग जाता है।

srk and family

 बॉलीवुड के किंग खान से भी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। वहीं सुहाना और गौरी ने अपने आउटफिट के लिए आइवरी कलर को चुना है।

sara tendulkar at ganesh chaturthi

सारा तेन्दुलर ने इंडो-वेस्टर्न लुक को कैरी किया है। वहीं इसके इस फ्रिल डिजाइन आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

deepveer 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी उत्सव में मौजूद थे। वहीं दीपिका ने रेड कलर की लूज शॉर्ट कुर्ती और मैचिंग सलवार के साथ स्टाइल किया है। रणवीर ने ग्रीन कलर का कुर्ता स्टाइल किया है।

 alia at ambani

आलिया का साड़ी लुक फैंस को बेहद पसंद आया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी को काफी स्टाइलिश अंदाज में स्टाइल किया है। बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुना है।

 rashmika mandana

रश्मिका मंदाना काफी सिंपल और सोबर अंदाज में नजर आई हैं। बता दें कि उन्होंने स्किन कलर की सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है।

 mouni roy

मौनी रॉय ने बनारसी सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है और बालों के लिए स्लीक सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुना है।

 aishwarya rai bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ आई नजर। बता दें कि उन्होंने काफी सिंपल स्काई ब्लू कलर के सलवार-सूट को स्टाइल किया है।

 janhvi kapoor

जान्हवी कपूर ने अपने लुक को काफी सॉफ्ट रखा है। ड्युई मेकअप लुक के साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को स्टाइल किया है।

 rekha at ambani

वहीं रेखा ने प्लेन साड़ी के साथ अपने आइकोनिक लिप कलर को कैरी किया है। साथ ही हैवी ज्वेलरी को स्टाइल किया है।

 karishma kapoor

करिश्मा कपूर ने हैवी वर्क वाले फ्लोर टच लेंथ के सूट को स्टाइल किया है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए माइक्रो बैग को स्टाइल किया है।

hema malini

आइकोनिक ब्यूटी हेमा मालिनी डुअल कलर की काफी खूबसूरती साड़ी में नजर आई। वहीं इनकी साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन येलो और रेड है।

 ananya panday

अनन्या पांडे ने अपने लुक को काफी बोल्ड रखा है, लेकिन देखने में यह बॉर्डर वर्क रेड साड़ी लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है।

 disha patani

दिशा पटानी भी इस उत्सव में मौजूद थी और उन्होंने प्लेन साटन साड़ी को स्टाइल किया है। साथ में ब्लाउज के लिए हैवी वर्क को चुना है।

 rakul preet

राकुल प्रीत कौर ने येलो कलर के काफी सटल शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सेट को स्टाइल किया है। साथ में पोटली बैग को स्टाइल किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

काफी सिंपल लुक में एक्ट्रेस सारा अली खान भी यहां नजर आई। बता दें कि उन्होंने प्लेन रेड कलर के सूट को हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।

 varun dhawan

इसके आलावा यहां वरुण धवन अपनी धर्म पत्नी नताशा, आयुष्मान खुराना समेत काफी बड़े-बड़े नाम जैसे करण जोहर भी यहां मौजूद थे।

 

अगर आपको अंबानी के यहां हुए गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचे सेलिब्रिटीज के यह स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: Pallav Paliwal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।