बॉलीवुड में जब भी कोई बड़ा सेलिब्रेशन होता है, तो हर कोई उसमें नजर आता है। इस बार सेलिब्रेशन फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी का है। इस खास दिन के लिए उन्होंने मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। इसमें हर एक सेलिब्रिटी कार्पेट पर वॉक करता नजर आया।
आलिया भट्ट, सोनम कपूर और शरवरी वाघ जैसी अदकाराओं ने अपने दिलकश अंदाज से लोगों को लुभाया। अगर आप तस्वीरों को देखेंगे तो पल में समझ जाएंगे कि शो की थीम 'ऑल-ब्लैक' रखी गई थी। जहां शो में इंडस्ट्री की हसीनाओं की लुक्स की तारीफ हुई, वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर सबकी नजरें टिकी रहीं।
दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद पहली बार रनवे पर उतरीं। दीपिका ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लेबल के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके शो की ओपनिंग की थी। उन्होंने सफेद ट्राउजर, शर्ट और ट्रेंच कोट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री ने अपने लुक को ब्लैक लेदर के दस्ताने और शानदार स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ पूरा किया।
न केवल दीपिका, बल्कि सोनम कपूर, आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आजमी, शोभिता धुलिपाला और बिपाशा बसु जैसी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
शो में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने भी साथ में शिरकत थी। शाही परिधान में अदिति किसी बेगम से कम नहीं लगीं। उनके अनारकली सूट में कॉम्प्लेक्स गोल्डन रंग की डिटेलिंग थी। उनके दुपट्टे पर भी बेहद सुंगर और डेलिकेट वर्क किया गया था। ड्रॉप ईयररिंग्स, ड्यूई मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल के साथ अदिति ने लुक कंप्लीट किया। वहीं, सिद्धार्थ ने एक एलिगेंट बंधगला पहना था।
View this post on Instagram
सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर शरवरी ने सब्यसाची की खूबसूरत साड़ी पहनी। इसका पल्लू उन्होंने बाहों में लिया था। इस साड़ी में गोल्डन रंग की डिटेलिंग ने सभी को इंप्रेस किया। साड़ी को ब्लेजर जैसे ब्लाउज के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया था और आस्तीन पर भारी कारीगरी की गई थी।
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने सब्यसाची के स्टार-स्टडेड इवेंट में लेपर्ड प्रिंट ड्रेस पहनकर शिरकत की। यह ड्रेस सब्यसाची के ऑटम/विंटर 2024 कुटूर के कलेक्शन से थी। स्पेगेटी स्ट्रैप और फिटेड ड्रेस ने उनके लुक में बोल्ड एलिमेंट्स जोड़े। फुल-लेंथ हेम और पीछे की तरफ स्लिट कट ने स्टाइल उन पर खूब जंचा।
बॉलीवुड की बे ने अपने रेट्रो लुक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। 80s-90s के फैशन और हेयरस्टाइल को उन्होंने रिवाइव किया। पोल्का-डॉट आउटफिट में सजी-धजी नजर आईं एक्ट्रेस ने पोलका डॉट पफ स्लीव्स वाली ड्रेस पहनी थी। साथ ही उन्होंने ब्लैक टाइट्स, हाफ-टाईड हेयरस्टाइल, ड्रॉप इयररिंग्स और शनेल बैग कैरी किया था।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई बड़ा सेलिब्रेशन हो और सेलिब्रिटी अच्छे से तैयार होकर न पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता। आलिया भट्ट ने सब्यसाची की पार्टी में भी हर किसी को पीछे छोड़ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। इस दिन के लिए उन्होंने साटन की ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल किय। इसके साथ हैवी स्टोन वर्क वाले डीप नेकलाइन ब्लाउज को वियर किया। वहीं ज्वेलरी को उन्होंने काफी मिनिमल रखा। हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने बन क्रिएट किया। इस लुक में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
फैशन आइकन कही जाने वाली सोनम कपूर भी सब्यसाची की पार्टी में अलग ही अंदाज में नजर आईं। इस पार्टी के लिए उन्होंने बेहद खूबसूरत ड्रेस स्टाइल की। इसके ऊपर उन्होंने फेदर से बनी जैकेट को वियर किया। इसमें सोनम कपूर काफी सुंदर दिखाई दे रही थी। इसके साथ उन्होंने स्टोन डिजाइन नेकलेस और मेकअप लुक को बोल्ड रखा। हेयर स्टाइल उन्होंने स्लीक ओपन में बनाया।
आजकल रेट्रो लुक दोबारा से ट्रेंड में है। इस लुक में नजर आईं अनन्या पांडे। अनन्या पांडे ने इस पार्टी के लिए पोल्का डॉट डिजाइन वाले आउटफिट को स्टाइल किया। वहीं हेयर स्टाइल को उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ पफ क्रिएट किया। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। साथ ही, सबसे अलग दिखाई दे रही थी।
इसे भी पढ़ें: खास मौकों पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर करने ये टॉप और प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस
अदिति राव हैदरी ने इस पार्टी में पहनने के लिए ब्लैक कलर अनारकली को चूज किया। इस लुक में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इसमें सिर्फ हैवी बॉर्डर और गोटा वर्क किया गया था। इसके साथ जो दुपट्टा उन्होंने वियर किया है वो भी हैवी वर्क में तैयार किया गया है। इसलिए इनका लुक इसमें काफी सुंदर नजर आ रहा है। पार्टी में वो ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी।
इसे भी पढ़ें: कैजुअल से लेकर पार्टी लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं प्रिंटेड स्कर्ट के साथ प्लेन टॉप, देखें डिजाइंस
ऐसी कई सारी एक्ट्रेस थी, जो अलग-अलग आउटफिट स्टाइल किए हुए नजर आईं। हर कोई ब्लैक कलर में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी। साथ ही, पार्टी के हिसाब से रेडी थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Dietsabya
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।