5 मिनट से भी कम में बन जाएंगे आलिया भट्ट के ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स, जानें कैसे?

बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए हेयर स्टाइल आपको चेहरे के आकार के हिसाब से ही चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

alia bhatt hair styles

अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में जाल डालने के लिए हेयर स्टाइल्स का रोल अहम होता है। इसके लिए हम ज्यादातर सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं। बदलते दौर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के हेयर स्टाइल्स को री-क्रिएट कर सकते हैं।

परफेक्ट हेयर स्टाइल्स चुनने के लिए आपको अपने लुक और फेस शेप को भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं आलिया भट्ट के कुछ स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स, जिन्हें आप केवल 5 मिनट में बना सकते हैं। साथ ही, बताएंगे अपने हेयर स्टाइल में जान डालने कुछ आसान टिप्स-

मेसी लुक हेयर बन स्टाइल

alia bhatt messy hair style

अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आप चाहे तो सबसे पहले बालों के कर्ल्स भी कर सकती हैं। कर्ल्स के बाद इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने में आपको 5 मिनट ही लगेंगे। डोनट को सबसे पहले सेट और उसके ऊपर यू-पिंस की मदद से बालों की लेयर्स लेकर हेयर स्टाइल को पूरा करें। ध्यान रहे कि बालों से डोनट को अच्छी तरह से ढक दें ताकि वह नजर न आने पाए।

इसे भी पढ़ें:दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

फ्रेंच बन हेयर स्टाइल

alia bhatt french bun

ट्विस्टिंग बन हेयर स्टाइल पसंद करती हैं तो आलिया की तरह आप भी इस तरह से बालों को लपेट कर ट्विस्ट करके इसे यू-पिंस से आसानी से होल्ड कर सकती हैं। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं या छोटे हैं तो आप हैवी लुक के लिए डोनट का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर एक्सेसरीज के लिए आप आलिया की तरह फ्लोरल आर्टिफिशियल एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें:पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

स्लीक हेयर बन स्टाइल

sleek bun hair styles

अगर लास्ट मिनट में कहीं जाने का प्लान बना है और आपके बाल हद से ज्यादा ऑयली हैं, तो इसे धोने, सूखाने और स्टाइल करने में समय बर्बाद करने की जगह आप स्लीक बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इस तरह का बन केवल 4 से 5 मिनट के अंदर बन जाएगा। बता दें कि यह हेयर स्टाइल हर तरह के फेस शेप और हेयर लेंथ को बेस्ट लुक देने का काम करता है।

अगर आपको आलिया भट्ट जैसे हेयर स्टाइल्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP