अक्षय तृतीया पर गॉर्जियस और एलिगेंट लुक के लिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस से लें आउटफिट इंस्पिरेशन

अक्षय तृतीया पर किसी पूजा का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो आप इन ट्रेडिशनल आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

celebrity inspired outfit ideas for akshaya trititya

हम लोग, खासतौर से महिलाएं बी-टाउन डीवाज के आउटफिट से बड़े आइडियाज लेते हैं। सेलिब्रिटीज जैसे महंगे आउटफिट भले न पहन पाएं, लेकिन उनको रेप्लिकेट करने की हमारी पूरी कोशिश रहती है। और त्योहारों पर अच्छे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए आइडियाज लेने हो तो इन अदाकारओं से लिए जा सकते हैं।

अब जैसे अक्षय तृतीया आ रही है, इस दिन सोना खरीदना बहुत अच्छा माना जाता। कई लोग अपने घर में पूजा रखते हैं और ऐसे मौके पर लक्ष्मी जी की आरती होती है। यह त्योहार बहुलता और खुशहाली का प्रतीक है, जिसकी तैयारी सभी जोरों-शोरों से करते हैं।

अगर आप उनमें से हैं, जो अक्षय तृतीया पर ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं और किसी एक्ट्रेस की तरह तैयार रहना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड की कई हसीनाओं के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

माधुरी दीक्षित की तरह पहनें अनारकली सूट्स

madhuri dixit inspired ethnic dresses

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दो अनारकली सूट्स में बेहद सुंदर दिख रही हैं। एक तरफ उन्होंने फ्लुइड वाइन रंग का शिफॉन अनारकली सूट पहना है। इसके साथ कढ़ाई वाले हैंडलूम दुपट्टा और एम्ब्रॉयडरी वाली वेस्ट बेल्ट है। दूसरी ओर, उन्होंने फुल स्लीव्ज वाला स्ट्रेट अनारकली पहना है, जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा और कुंदन के इयररिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप चाहें तो इन दोनों लुक्स से आइडियाज लेकर कुछ डिफरेंट रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं। अपने बालों को चाहे माधुरी की तरह साइड-पार्ट रखें या उन्हें कर्ल, बन और स्ट्रेट लुक दें। अगर आप डार्क कलर में अनारकली पहन रही हैं, तो मेकअप को मिनिमल रखें और कुंदन के इयररिंग्स और बिंदी से अपने लुक को पूरा करें। अगर अनारकली में अपनी हाइट को लेकर चिंतित हैं, तो व्हाइट हील्स पहनें नहीं तो जूतियां एक अच्छा ऑप्शन हैं।

शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ियां

shilpa shetty inspired ethnic wear

शिल्पा शेट्टी ने एक तरफ वॉयलेट रंग की रफल पल्लू वाली ऑर्गैंजा साड़ी पहनी है। हालांकि, इसका रफल्ड हेम मल्टीकलर है और इसमें सेक्विन, बीड्स और पैचवर्क का काम हुआ है। दूसरी तरह उन्होंने, प्री-ड्रेप ब्राइट येलो रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें फ्लेयर्ड स्लीव्स हैं और उन्होंने उसके साथ गोल्ड रंग में बेल्ट एक्सेसराइज की है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक की तलाश में हैं, तो शिल्पा की वॉयलेट रंग की साड़ी से कुछ इंस्पिरेशन ले सकते हैं और अगर आप गॉर्जियस लुक पाना चाहें तो येलो साड़ी चुनें। इसके साथ आप वेवी पोनीटेल और खुले वेवी बाल खूब अच्छे लगेंगे। बहुत ज्याद और चटक मेकअप करने की बजाय अपनी चीकबोन को हाइलाइट करें और बोल्ड कलर में लिपस्टिक लगा सकती हैं।

करिश्मा कपूर की तरह एलिगेंट कुर्ता सेट पहनें

karisma kapoor inspired dresses

अगर आप पूजा आदि में सिंपल और एलिगेंट कुर्ता सेट पहनना चाहें और आजकल चलने वाले पेस्टल ह्यू से का ऑल्टरनेटिव चाहें तो करिश्मा की तरह पिस्ता ग्रीन रंग में कुर्ता सेट पहनें। अगर कुछ कैजुअल पहनना चाहती हैं, तो उनकी तरह सुंदर फूलों वाला पिंक सूट पहनें। मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग के साथ आपका लुक और भी सुंदर लगेगा। जहां तक आपके हेयरस्टाइल की बात है तो इसके साथ वेवी, फ्रंट-ब्रेड, फ्रेंच ब्रेंड्स जैसी हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगेंगी। मेकअप भी मिनिमल ही रखेंगी तो ज्याद सुंदर लगेंगी। आंखों में कोह्ल लगा सकती हैं। ऐसे सूट्स के साथ जूतियां या कोल्हापुरी चप्पलें बेहद शानदार लगेंगी।

इसे भी पढ़ें :जानिए, एथनिक जैकेट को स्टाइल करने के पांच इंटरस्टिंग तरीके

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें को-ऑर्ड सेट

bhumi pednekar inspired dresses

भूमि पेडनेकर ने इस तस्वीर में नेवी ब्लू रंग में को-ऑर्ड सेट पहना है। इस आउटफिट में थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाला ब्लू क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड मैचिंग स्कर्ट है जो एक परफेक्ट समर आउटफिट है। अगर उनके इस सिंपल लुक से आप भी इंस्पायर्ड हैं, तो इसी तरह आप भी तैयार हो सकती हैं। ऐसे क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस और बैंगल्स को पहनें। जहां तक मेकअप का सवाल है तो आप भी ब्रॉन्ज और हाइलाइटर के साथ ड्यूवी लुक ट्राई करें। आप भी भूमि की तरह साइड पार्ट लो पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। इसके नीचे सिंपल सैंडल्स या हील्स पहन सकती हैं।

अब अक्षय तृतीया के लिए आप भी तैयार हो जाइए और जो भी स्टाइल पसंद आए उसे रेप्लिकेट करके फंक्शन में फ्लॉन्ट कीजिए। आपको इनमें से किस अभिनेत्री का लुक सबसे ज्यादा पसंद आया, हमें कमेंट कर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और फैशन से जुड़े ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP