बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय अब 50 प्लस हो चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी उनका ड्रेसिंग स्टाइल इतना अच्छा है कि वो अपनी उम्र से 5 वर्ष कम ही नजर आती है। वैसे तो ऐश्वर्या राय आज भी उतनी ही ग्लैमरस नजर आती है, जितना की वो अपनी उम्र के 30वें पड़वा पर आती थीं। 2 दशक बाद भी उनकी खूबसूरती में जरा भी कमी नहीं आती है। हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ ऐश्वर्या ने अपने पहनावे में थोड़ा बदलाव जरूर किया है।
अब ऐश्वर्या ज्यादातर डार्क शेड के कपड़ों में ही नजर आती हैं, उसमें भी ऐश्वर्या को काले रंग से कुछ खास लगाव है। बेस्ट बात तो यह है कि ब्लैक कलर को कैरी करने के बाद हर कोई ऐलिगंट नजर आए यह जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 50 प्लस हो चुकी है और आप भी ब्लैक कलर के आउटफिट्स में स्टाइलिश और सेलिब्रिटी जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो एक बार ऐश्वर्या के लुक्स को ध्यान से देखें और स्टाइल टिप्स को फॉलो करें।
ऐश्वर्या राय बच्चन कई बार ब्लैक शरारा सूट में नजर आई हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है। शरारा सूट उनकी पर्सनालिटी को ग्रेसफुल और एलिगेंट बनाता है। वैसे इस उम्र में महिलाएं शरारा सूट पहनने में हिचकती हैं, मगर ऐशवर्या राय बच्चन के इस लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Sharara Suit : संगीत सेरेमनी में आपके लुक की भी होगी तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये शरारा सूट सेट
ऐश्वर्या ने कई इवेंट्स में ब्लैक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। यह आउटफिट न केवल रॉयल लुक देता है बल्कि हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। अपकी उम्र जितनी भी हो, लॉन्ग और फ्लोर लेंथ अनारकली सूट अगर आप अच्छी तरह से स्टाइल करेंगी, तो हर उम्र में ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आएंगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी ब्लैक लहंगे में नजर आती हैं, तो उनका ट्रेडिशनल लुक देखने लायक होता है। ब्लैक लहंगा किसी भी फेस्टिव या शादी के मौके के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। अगर आप भी 50 प्लस हैं और ब्लैक कलर का लहंगा अपने लिए चुन रही हैं, तो आपको भी उसका चुनाव सावधानी के साथ करना चाहिए और उसे स्टाइल करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स भी बहुत काम आ सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Sharara suit Designs: गुरु नानक जयंती पर चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये शरारा सूट सेट
कैजुअल से लेकर फॉर्मल इवेंट्स तक, ब्लैक को-ऑर्ड सेट ऐश्वर्या का पसंदीदा आउटफिट है। यह न केवल स्टाइलिश होता है बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल रहता है। को-ऑर्ड सेट भी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे किसी भी अवसर पर और किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।
ऐश्वर्या के वॉर्डरोब में कई ब्लैक पैंट सूट भी शामिल है, जो उनके बॉस लेडी लुक को और निखारता है। पैंट सूट को वर्क मीटिंग्स, पार्टीज या किसी फॉर्मल इवेंट के लिए पहना जा सकता है। अगर आपको पैंट सूट नहीं पहनना है, तो आप किसी अच्छे गाउन या ड्रेस के साथ ब्लेजर को क्लब कर सकती हैं।
काले रंग के आउटफिट्स न केवल क्लासिक होते हैं बल्कि हर उम्र और मौके पर शानदार दिखते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टाइल टिप्स को अपनाकर आप भी अपने लुक को और निखार सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।