Aishwarya Rai Bachchan Black Outfits: काले रंग के आउटफिट्स में आप भी दिख सकती हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसी ग्‍लैमरस, बस इन छोटे-छोटे स्टाइल टिप्‍स को करें फॉलो

जानें ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्लैक आउटफिट कलेक्शन और उनके स्टाइल टिप्स। ग्लैमरस लुक्स और क्लासिक फैशन इंस्पिरेशन के लिए पढ़ें पूरा लेख ।
image

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्‍वर्या राय अब 50 प्‍लस हो चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी उनका ड्रेसिंग स्‍टाइल इतना अच्‍छा है कि वो अपनी उम्र से 5 वर्ष कम ही नजर आती है। वैसे तो ऐश्‍वर्या राय आज भी उतनी ही ग्‍लैमरस नजर आती है, जितना की वो अपनी उम्र के 30वें पड़वा पर आती थीं। 2 दशक बाद भी उनकी खूबसूरती में जरा भी कमी नहीं आती है। हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ ऐश्‍वर्या ने अपने पहनावे में थोड़ा बदलाव जरूर किया है।

अब ऐश्‍वर्या ज्‍यादातर डार्क शेड के कपड़ों में ही नजर आती हैं, उसमें भी ऐश्‍वर्या को काले रंग से कुछ खास लगाव है। बेस्‍ट बात तो यह है कि ब्‍लैक कलर को कैरी करने के बाद हर कोई ऐलिगंट नजर आए यह जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 50 प्‍लस हो चुकी है और आप भी ब्‍लैक कलर के आउटफिट्स में स्‍टाइलिश और सेलिब्रिटी जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो एक बार ऐश्‍वर्या के लुक्‍स को ध्‍यान से देखें और स्‍टाइल टिप्‍स को फॉलो करें।

1. ब्‍लैक शरारा सूट

Bollywood fashion

ऐश्वर्या राय बच्चन कई बार ब्लैक शरारा सूट में नजर आई हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है। शरारा सूट उनकी पर्सनालिटी को ग्रेसफुल और एलिगेंट बनाता है। वैसे इस उम्र में महिलाएं शरारा सूट पहनने में हिचकती हैं, मगर ऐशवर्या राय बच्‍चन के इस लुक से आप भी इंस्‍पिरेशन ले सकती हैं।

स्‍टाइल टिप:

  • अगर आप ब्‍लैक शरारा सूट पहन रही हैं, तो इसे हल्के और मेटैलिक एक्सेसरीज के साथ पेयरअप करें।
  • हेवी इयररिंग्स या झुमके आपके लुक को और भी शानदार बना सकते हैं।
  • फुटवियर में स्टाइलिश जूतियां या हील्स का चयन करें।

2. ब्‍लैक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट

black outfit style tips

ऐश्वर्या ने कई इवेंट्स में ब्लैक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। यह आउटफिट न केवल रॉयल लुक देता है बल्कि हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। अपकी उम्र जितनी भी हो, लॉन्‍ग और फ्लोर लेंथ अनारकली सूट अगर आप अच्‍छी तरह से स्‍टाइल करेंगी, तो हर उम्र में ग्‍लैमरस और स्‍टाइलिश नजर आएंगी।

स्‍टाइल टिप:

  • फ्लोर लेंथ अनारकली सूट के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा लें।
  • हेयरस्टाइल के लिए बालों को खुला रखें या हल्के कर्ल बनाएं।
  • मेकअप में स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक का उपयोग करें।

3. ब्‍लैक लहंगा

Bollywood fashion inspiration

ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी ब्लैक लहंगे में नजर आती हैं, तो उनका ट्रेडिशनल लुक देखने लायक होता है। ब्लैक लहंगा किसी भी फेस्टिव या शादी के मौके के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। अगर आप भी 50 प्‍लस हैं और ब्‍लैक कलर का लहंगा अपने लिए चुन रही हैं, तो आपको भी उसका चुनाव सावधानी के साथ करना चाहिए और उसे स्‍टाइल करने के लिए नीचे दिए गए टिप्‍स भी बहुत काम आ सकते हैं-

स्‍टाइल टिप:

  • लहंगे के साथ हैवी ब्लाउज या एंब्रॉयडरी वाला चोली चुनें।
  • एक्सेसरीज में चोकर या हेवी नेकपीस को शामिल करें।
  • अगर लहंगा सिंपल है, तो हेवी दुपट्टा लुक को बैलेंस करेगा।

4. ब्‍लैक को-ऑर्ड सेट

black outfit ideas

कैजुअल से लेकर फॉर्मल इवेंट्स तक, ब्लैक को-ऑर्ड सेट ऐश्वर्या का पसंदीदा आउटफिट है। यह न केवल स्टाइलिश होता है बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल रहता है। को-ऑर्ड सेट भी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे किसी भी अवसर पर और किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।

स्‍टाइल टिप:

  • को-ऑर्ड सेट को सिंपल एक्सेसरीज के साथ पहनें।
  • फुटवियर में स्टाइलिश स्नीकर्स या स्टिलेटोस का चयन करें।
  • मेकअप में मिनिमल लुक अपनाएं।

5. ब्‍लैक पैंट सूट

Aishwarya Rai Bachchan looks

ऐश्वर्या के वॉर्डरोब में कई ब्लैक पैंट सूट भी शामिल है, जो उनके बॉस लेडी लुक को और निखारता है। पैंट सूट को वर्क मीटिंग्स, पार्टीज या किसी फॉर्मल इवेंट के लिए पहना जा सकता है। अगर आपको पैंट सूट नहीं पहनना है, तो आप किसी अच्‍छे गाउन या ड्रेस के साथ ब्‍लेजर को क्‍लब कर सकती हैं।

स्‍टाइल टिप:

  • पैंट सूट के साथ हाई हील्स पहनें।
  • बालों में स्‍लीक पोनीटेल या बन बना लें।
  • मेकअप में रेड या वाइन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

काले रंग के आउटफिट्स न केवल क्लासिक होते हैं बल्कि हर उम्र और मौके पर शानदार दिखते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टाइल टिप्स को अपनाकर आप भी अपने लुक को और निखार सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP