नीता अंबानी के घर एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने वाली है। ईशा अंबानी की शादी के बाद अब नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी की तैयारियों में लग चुके हैं। खबरों की मानें तो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता इसी साल मार्च में शादी करने वाले हैं। श्लोका मेहता ने शादी की शॉपिंग शुरु कर दी है और वो भी ईशा अंबानी की तरह रॉयल वेडिंग ही करेंगी। ऐसे में ईशा अंबानी के बाद अब आकाश और श्लोका की रॉयल वेडिंग कैसी होगी वो अपनी शादी और शादी की हर रस्म में क्या पहनेंगी इस बारे में सब जानना चाहते हैं।
Image Courtesy: Yogen Shah
ईशा अंबानी की शादी में श्लोका मेहता ने भी अबू जानी और संदीप खोसला के डिज़ाइनर लहंगे पहने थे। लेकिन अपनी शादी पर श्लोका किस डिज़ाइनर का लहंगा पहनेंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की होने वाली बहू के लिए जो भी लहंगा तैयार होगा उसकी कीमत कई करोड़ों में होगी ये तो तय है। ये तो सब जानते हैं कि ईशा अंबानी का वेडिंग लहंगा क्रिस्टल से बना था और एक क्रिस्टल की कीमत कितनी होती है इस बात का अंदाज़ा तो आपको भी जरुर होगा।
Image Courtesy: Yogen Shah
मशहूर फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के फैशन स्टोर में श्लोका मेहता को इन दिनों कई बार स्पोट किया जा चुका है। ऐसे में ये बात तो तय है कि श्लोका मेहता अपनी शादी या फिर शादी के किसी खास फंक्शन में उनके डिज़ाइनर आउटफिट तो जरुर पहनने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्लोका मेहता मोनिशा जयसिंह के स्टोर में उनके आउटफिट पसंद करने आयी थी जो उनकी मम्मी मोना मेहता उनकी शादी में पहनेंगी।
वैसे मोनिशा जयसिंह के डिज़ाइनर आउटफिट तो नीता अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल भी पहनना पसंद करती हैं। अब ईशा अंबानी का शादी से बिल्कुल अलग शादी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की होगी इस बात में तो कोई दो राय नहीं हैं लेकिन आउटफिट से लेकर वेडिंग थीम तक क्या खास देखने को मिलेगा इसका इंतज़ार तो सभी फैंस को है।
पिछले साल जून में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई नीता अंबानी के घर एंटीलिया में हुई थी। श्लोका मेहता अंबानी परिवार की बहू बनने वाली है जब से ये खबर लोगों को पता चली तब से हर कोई श्लोका और आकाश अंबानी की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।