शादी के फंक्शन में चाहती हैं रॉयल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

अगर आप शादी जैसे खास मौके पर रॉयल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से एक बेस्ट आउटफिट का आइडिया ले सकती हैं।
outfit ideas

शादी जैसे खास फंक्शन पर महिलाएं रॉयल लुक चाहती हैं और इसके लिए वो मार्किट में जाकर बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। लेकिन, इसके बाद महिलाएं इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं कि किस तरह का आउटफिट शादी में रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है. वहीं इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लहंगे और साड़ी लुक दिखा रहे हैं और इन लुक की मदद से आप एक बेस्ट आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।

फ्लोरल लहंगा

ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल लहंगा का चुनाव कर सकती हैं। यह लहंगा फ्लोरल पैटर्न में है और इस लहंगे में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस नितांशी गोयल के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको कई सारे ऑप्शन के साथ आसानी से मिल जाएगा।

इस लहंगे के साथ अपने लुक और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Lehenga Designs: मेहंदी फंक्शन में हर कोई आपके ग्लैमरस लुक की करेगा तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये फ्लोरल लहंगा

फ्लोरल अनारकली सूट

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस कृति सेनेन की तरह फ्लोरल अनारकली सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को स्टाइल करने के बाद आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा। इस तरह का आउटफिट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये फ्लोरल अनारकली सेट सस्ते दाम में मिल जाएगा।

इस फ्लोरल अनारकली सूट के साथ खूबसूरत नजर आने के लिए आप स्टोन या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तरह आप शिफॉन साड़ी भी शादी जैसे खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी न्यू और ब्यूटीफुल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह की साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह की साड़ी कई सारे कलर और डिजाएन ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं।

इससाड़ी को आप बेकलेस डोरी वाला ब्लाउज वियर कर सकती हैं। वहीं ज्वेलरी में आप चोकर और चूड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं।

एक्ट्रेस कृति सेनेन की तरह आप इस रह की शिफॉन साड़ी भी शादी जैसे खास मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती है और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Chiffon Saree: शादियों में पहनें शिफॉन साड़ी, देखें डिजाइंस

अगर आपको एक्ट्रेसेस के आउटफिट पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit -Instagram/kriti sanon, rashmika mandanna , nitanshi goel
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP