Actresses Red Saree Looks: शादी पार्टी हो या कोई भी फंक्शन हर कोई खुद को डिफरेंट लुक देना चाहता है। ताकि वो पार्टी में सबसे अलग नजर आए। ऐसे में हम शॉपिंग करते हुए हजारों तरह के कपड़े देख डालते हैं। शादी के हर फंक्शन में अलग-अलग रंग के कपड़ों का चयन करना भी बड़ा टास्क हो जाता है। इसके लिए समय के साथ अच्छी खासी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। तब जाकर हम अपनी पसंद के कपड़े मिलते हैं।
आजकल वैसे तो वेडिंग में दुल्हन से लेकर गेस्ट तक हर कोई पेस्टल कलर के ऑउटफिट पहनने लगे हैं, लेकिन कभी-कभी डार्क कलर का अपना अलग ही लुक होता है। ऐसे में आज हम आपको हसीनाओं की लाल रंग की अलग-अलग तरह की साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप शादी के होने वाली रिसेप्शन पार्टी में कैरी करके जलवा बिखेर सकती हैं।
श्वेता तिवारी शिफॉन साड़ी
View this post on Instagram
फिटनेस क्वीन होने के साथ श्वेता फैशन डीवा भी हैं, जो अपने इंडियन वेस्टर्न ऑउटफिट्स को लेकर इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं। अभिनेत्री रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर शिफॉन साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं। इस तरह की साड़ी के संग सिल्वर ब्लाउज भी पेयर किया जा सकता है। साथ ही, आप कंट्रास्ट रंग की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : वेडिंग रिसेप्शन लुक के लिए परफेक्ट रहेंगी नेट की ये साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
अवनीत कौर जॉर्जेट पर्ल वर्क साड़ी
View this post on Instagram
अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली अवनीत कौर लाल रंग की पर्ल वर्क साड़ी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके संग उनका हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज काफी शानदार लुक दे रहा है। इस साड़ी के संग बोल्ड मेकअप ट्राई करें। यदि खुद को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लुक देने का सोच रही हैं, तो बन हेयर स्टाइल और कुंदन ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन है।
अंकिता लोखंडे बनारसी साड़ी
View this post on Instagram
वेडिंग फंक्शन में रॉयल लुक में दिखने के लिए आप बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही, ये साड़ियां हमेशा फैशन में भी रहती हैं। यदि आप इस इस विंटर वेडिंग सीजन की रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस जैसी रेड बनारसी साड़ी से आइडिया ले रही हैं, तो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का शॉल एक साइड स्टाइल कर सकती हैं। इन साड़ियों के संग वन फोर्थ स्लीव्स ले ब्लाउज ही ब्यूटीफुल लगते हैं।
ये भी पढ़ें : रिसेप्शन पार्टी में वियर करें ये साड़ी, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
श्रिया सरन टिशू साड़ी
View this post on Instagram
आजकल टिशू साड़ियां काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप चाहे तो रिसेप्शन में इस बार श्रिया सरन के जैसी रेड टिशू साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग आप स्लीक सी अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी को कैरी करके भी खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप टच दिया जा सकता है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के संग मैचिंग फैब्रिक ब्लाउज पहना हुआ है। आप चाहे तो इसके साथ नेटिड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों