इंडियन लुक में दिखना है खास, एक्ट्रेस सुरवीन चावला के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप इंडियन लुक को ब्यूटीफुली कैरी करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस सुरवीन चावला के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

surveen chawla indian looks deserve attention MAIN

छोटे परदे से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली सुरवीन चावला ने पंजाबी सिनेमा से लेकर बड़े परदे यहां तक कि वेब सीरिज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। jazzy b के साथ उनका गाना मितरा दा बूट हो या फिर फिल्म हेट स्टोरी 2 लोगों ने उनके रोल व एक्टिंग को काफी पसंद किया है। सुरवीन ने सिर्फ हिन्दी सिनेमा या पंजाबी सिनेमा में ही काम नहीं किया है, बल्कि वह कन्नड़, तेलुगू व तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। यही कारण है कि सुरवीन की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है।

वैसे सुरवीन अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। भले ही बात उनके इंडियन लुक की हो या फिर वेस्टर्न लुक की, वह हर स्टाइल को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं। अगर आप भी सुरवीन के स्टाइल को पसंद करती हैं तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको सुरवीन चावला के कुछ ब्यूटीफुल इंडियन लुक्स दिखा रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे-

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुरवीन चावला बनीं मां, शेयर की नन्‍हीं परी की फोटो

ब्लू सूट

surveen chawla indian looks deserve attention one

सुरवीन चावला इस ब्लू सूट में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इस लुक में सुरवीन ने raw_mango ब्रांड का बनारसी ब्लू सूट पहना है। इसके साथ सुरवीन ने silverstreakstore की एसेसरीज पहनी है। नेकपीस, ईयररिंग्स और रिंग्स की मदद से उन्होंने अपने लुक को एसेसराइज किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुरवीन ने lovetobag ब्रांड के बैग और shilpsutra के फुटवियर पहने हैं।

व्हाइट लहंगा

surveen chawla indian looks deserve attention INSIDE

इस लुक में सुरवीन ने houseofneetalulla ब्रांड का व्हाइट लहंगा पहना है। अपने लहंगे लुक को खास बनाने के लिए सुरवीन ने anmoljewellers ब्रांड की हैवी एसेसरीज कैरी की है। मेकअप को सुरवीन ने लाइट ही रखा है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है। सुरवीन के इस लुक को warobist @nidasshah ने स्टाइल किया है।

व्हाइट साड़ी

surveen chawla indian looks deserve attention INSIDE

अगर आप सिंपल साड़ी में भी ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो सुरवीन के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में सुरवीन ने houseofneetalulla ब्रांड की व्हाइट साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने हाईनेक ब्लाउज टीमअप किया है। अपने इस लुक में सुरवीन ने razwada.jewels ब्रांड के ईयररिंग्स व रिंग्स पहनी है। वहीं मेकअप में सुरवीन ने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स में बन बनाया है, जिसे उन्होंने गजरे से सजाया है।

ऑफ व्हाइट साड़ी

surveen chawla indian looks deserve attention INSIDE

सुरवीन चावला की यह ऑफ व्हाइट प्रिंटेड साड़ी लाइटवेट होने के साथ-साथ किसी पार्टी की जान बन सकती है। इस लुक में सुरवीन ने labeldebelle ब्रांड की साड़ी पहनी है। जिसमें फ्लोरल प्रिंट को शामिल किया गया है और बार्डर पर गोल्डन कलर साड़ी को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बनाया गया है। इस प्रिंटेड साड़ी को सुरवीन ने सिल्वर कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। अपने इस लुक में सुरवीन ने mahesh_notandass ब्रांड की एसेसरीज कैरी की है। मेकअप को सुरवीन से सटल रखा है और हेयर्स में बन लुक को रेड कलर के फूल के साथ सजाया है।

इसे भी पढ़ें:हूमा कुरैशी के यह पैंट सूट लुक आपको भी करेंगे इंस्पायर


लाइट पिंक साड़ी

surveen chawla indian looks deserve attention INSIDE

यंग गर्ल्स को सुरवीन चावला की यह लाइट पिंक साड़ी यकीनन काफी पसंद आएगी। इस लुक में सुरवीन ने Dollyjstudio ब्रांड की पिंक साड़ी पहनी है। जिसके पल्लू पर सीक्वेंस लुक है और प्लीट्स पर फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। अपने इस लुक में सुरवीन ने Anmoljewellers @Gehnajewellers1 की एसेसरीज कैरी की है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर से सुरवीन ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP