काजल अग्रवाल और ज्योतिका सरवनन के इन लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख खुश हो जाएंगे ऑफिस के दोस्त

अगर आप भी एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो गई हैं और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप भी नए- नए आउटफिट की तलाश में हैं, तो आप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और ज्योतिका सरवनन के इन लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।
image

मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और ज्योतिका दोनों की अपने लुक्स को लेकर हमेशा फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी काजल और ज्योतिका की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको काजल और ज्योतिका के कुछ ऐसे लुक्स बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में रंग भर सकती हैं।

काजल और ज्योतिका के लुक्स करें रीक्रिएट

3 (79)

अगर आप ऑफिस में होने वाले इवेंट में खूबसूरत बनकर जाना चाहती हैं और इवेंट में आपके ड्रेसकोड की थीम फॉर्मल है, तो आप एक्ट्रेस ज्योतिका के इस फॉर्मल लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप भीड़ से हटकर दिखेंगी और अपने लुक को एलिगेंट टच दे सकती हैं। आप इस आउटफिट के साथ गोल्डन एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं।

काजल से लें आउटफिट आइडियाज

1 - 2025-04-01T144827.770

यही नहीं अगर आप अपने ऑफिस में ऑफिस कलीग के साथ पार्टी में अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो अब आप काजल के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप इस लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप के साथ हेयरस्टाइल भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:अदिति राव हैदरी के ये स्टाइलिश लुक पार्टी के लिए हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

ज्योतिका का गॉर्जियस लुक

4 (69)

आप एक जैसे आउटफिट पहनकर अगर बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर इधर-उधर जाने की और परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप एक्ट्रेस ज्योतिका के इस गॉर्जियस लुक को रीक्रिएट कर एलिगेंट टच दे सकती हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं।

ऑफिस में पहनने के लिए लें काजल से आउटफिट आइडिया

2 - 2025-04-01T144829.288

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का ये लुक भी आप रीक्रिएट कर अपने ऑफिस या कॉलेज में पहनकर जा सकती हैं, इसे पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Kaftan Dresses: रमजान के दौरान होने वाली इफ्तार पार्टी में पहने ये काफ्तान, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Instagram/kajalaggarwalofficial/radhikamehra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP