गणेश उत्सव आने के साथ ही बाजारों में महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी साड़ियां और चूड़ियों की दुकाने सज गई हैं। 11 दिन चलने वाले इस उत्सव में जगह-जगह पंडाल सजते हैं और महिलाएं भी अलग-अलग अंदाज में सजती संवरती हैं। खासतौर पर इस पर्व पर हरी चूड़ियां पहनने का अलग ही क्रेज देखा गया है। इस रंग को हिंदुओं में शुभ भी माना गया है। अगर आप भी इस पर्व पर हरे रंग की चूड़ियों को डिजाइनर कंगन के साथ पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप साधारण हरी चूड़ियों को एक नए और अनोखे अंदाज में कैरी कर सकती हैं। आप चूड़ियों की पेयरिंग किसके साथ और कैसे कर सकती हैं। यह जानने के लिए एक बार लेख को पूरा पढ़ें।
हैवी और खूबसूरत कंगन के साथ हरी चूड़ियों का संयोजन
यदि आप अपनी सिंपल हरी चूड़ियों को एक डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो एक बेहतरीन तरीका यह है कि इन्हें हैवी और खूबसूरत कंगन के साथ पहनें। हैवी कंगन, जो आमतौर पर सुनहरे रंग के या किसी धातु के होते हैं और जिन पर जड़े हुए रत्न और पत्थर उन्हें और भी खूबसूरत बनाते हैं, आपकी हरी चूड़ियों को रॉयल और शानदार लुक दे सकते हैं। इस कॉम्बिनेशन से चूड़ियों का सादापन एक दम अलग नजर आएगा और आपका लुक भी आकर्षक हो जाएगा। खासतौर पर, अगर आपके कंगन पर जड़ाऊ काम, लटकन या कुछ कस्टम डिजाइन वर्क हो, तो लुक और भी प्रभावी हो सकता है।
सिंपल हरी चूड़ियों के साथ कुंदन और मोती के कंगन
हरी चूड़ियों को एक सजीव और परंपरागत लुक देने के लिए, आप इन्हें कुंदन और मोती के काम वाले कंगन के साथ पहन सकती हैं। कुंदन और मोती के कंगन पारंपरिक लगते हैं। कुंदन और मोती की चमकदार और आकर्षक दिखावट हरी चूड़ियों को एक अलग ही रौनक देते हैं और आपके पूरे लुक को एक शानदार टच देते हैं।
जरकन और एमराल्ड वर्क वाले कंगन के साथ हरी चूड़ियों की पेयरिंग
जरकन और एमराल्ड वर्क वाले कंगन भी हरी चूड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। जरकन जो कि चमकदार और प्रचलित पत्थरों में से एक है, आपके कंगनों को एक शानदार और शाही लुक दे सकता है। बाजार में आपको इसमें बहुत सारी डिजाइंस देखने को मिलेंगी। साथ ही, एमराल्ड (पन्ना) वर्क वाले कंगन भी चूड़ी सेट को बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। सिंपल हरी चूड़ियों के साथ इस तरह के कंगन बहुत ही अच्छा मैच होते हैं और इसमें आपको बहुत वेराइटी भी देखने को मिल जाएगी। कांच की चूड़ी के अलावा आप चाहें तो इसके साथ मेटल की चूड़ी भी पहन सकती हैं।
सफेद और हरे रंग के मीनाकारी वाले कंगन के साथ हरी चूड़ियों की पेयरिंग
हरी चूड़ियों को सफेद और हरे रंग की मीनाकारी वाले कंगनों के साथ पहनना भी आपको एक अलग अंदाज दे सकता है। इस तरह के कंगन में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। यह परंपरागत डिजाइन तो है ही लेकिन अत्यंत खूबसूरत भी होती है। मीनाकारी कला भारतीय आभूषणों को रॉयल लुक देने की एक प्राचीन और समृद्ध विधि है, जिसमें कंगनों पर रंगीन तत्व से डिजाइन बनाई जाती है। राजस्थान में इस तरह की बनावट वाले कंगन और चूड़ी आपको बहुत ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। सफेद और हरे रंग की मीनाकारी वाले कंगन हरी चूड़ियों के साथ शानदार तालमेल बैठाते हैं और एक भव्य और पारंपरिक लुक प्रदान करते हैं।
लटकन वाले कंगन के साथ कांच की हरी चूड़ियां
लटकन वाले कंगन भी हरी चूड़ियों के साथ एक अनोखा और आकर्षक लुक दे सकते हैं। लटकन वाले कंगन में आपको विभिन्न प्रकार की लटकन देखने को मिल जाएगी। आमतौर पर मोती या पत्थर की लटकन ज्यादा अच्छी लगती हैं। साथ ही इसमें आपको जरकन का काम भी देखने को मिल जाएगा। लटकन में भी आपको विभिन्न आकार-प्रकार मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार लंबी और छोटी किसी भी प्रकार की लटकन वाले कंगन का चयन कर सकती हैं। इसके साथ आप कांच की किरकरी वाली चूड़ी पहनेंगी तो ज्यादा अच्छा सेट तैयार होगा।
गोल्डन और स्टोन वर्क वाले कंगन के साथ हरी चूड़ियां
गोल्डन और स्टोन वर्क वाले कंगनों के साथ हरी चूड़ियों की पेयरिंग एक बहुत ही भव्य और शानदार लुक प्रदान करती है। गोल्डन कंगन अपने आप में रॉयल लगते हैं, उस पर कंगन में स्टोन वर्क इसे और भी आकर्षक बनाता है। जब ये कंगन हरी चूड़ियों के साथ पेयर अप किए जाते हैं, तो यह कॉम्बिनेशन बहुत ही मनमोहक लगता है।
इन तरीकों से आप अपनी साधारण हरी चूड़ियों को एक डिजाइनर लुक दे सकती हैं और विभिन्न अवसरों पर एक नए और खूबसूरत अंदाज में नजर आ सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों