herzindagi
bollywood s fashion trends returns main

90s की बॉलीवुड की टॉप हिरोइन्‍स का फैशन ट्रेंड फिर से लौट रहा है, जानें क्‍या था खास

90टीज के दौर में पहने जाने वाले ड्रेसेज अब सिटी गल्‍स को इस दौर में स्टाइलिश लुक दे रहे है।
Editorial
Updated:- 2019-07-19, 19:32 IST

बॉलीवुड में हमेशा से ही फैशन का दौर बदलता आ रहा है। 70 से दशक का फैशन, 80 के दशक का फैशन, 90 के दशक का फैशन। वैसे 90 के दशक में बॉलीवुड में कई खूबसूरत चेहरों ने अपनी जगह बनाई और इन खूबसूरत चेहरों ने अपने जमाने में अपना एक फैशन ट्रेंड भी कैरी किया। उन दिनों फैशन का आलम यह था कि हर युवा उसमें रंगा हुआ नजर आता था। चाहे बात माधुरी की हो या जूही की, इनके फैशन ट्रेंड को युवाओं से हमेशा फॉलो किया। लेकिन क्‍या आपको पता है कि ये फैशन दोबारा से चलन में है और यंग जनरेशन द्वारा पसंद किया जा रहा है।

bollywood fashion trends back returns inside

इसे जरूर पढ़ें: हर Occasion के लिए पोल्का डॉट है बेस्ट, बस पहनें ज़रा काजल अग्रवाल स्टाइल में

90 के दशक की बात करें तो माधुरी दीक्षित, जूही चावला, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस उन दिनों क्रॉप टॉप और फ्रिल पैटर्न के ड्रेसेज पहना करती थीं। उस दौर पर सेलिब्रिटीज के वो ट्रेंड हर किसी को अट्रैक्ट किया करते थे। और एक बार फिर इस दौर में भी लोगों को वही फैशन ट्रेंड दोबारा से देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वह रफल्स पैटर्न के ड्रेसेज की बात हो या फिर फिर हाइवेस्ट जींस की। 90टीज के दौर में पहने जाने वाले ड्रेसेज अब सिटी गल्‍स को इस दौर में स्टाइलिश लुक दे रहे है।

bollywood s fashion trends returns back inside

रिपीट होता फैशन

सच यही है कि फैशन कभी भी नया नहीं होता है बल्कि हर थोड़े समय में रिपीट होता रहता है। 90s की फिल्मों में हिरोइन डांगरीज, जम्पसूट और क्रॉप टॉप पहना करती थीं और दोबारा यही सारी ड्रेसेज फैशन में आ रही है। लेकिन चूंकि अभी इनोवेशन का दौर है तो इन ड्रेसेज में भी कुछ नयापन लाया गया है। ब्लैक लहंगे में लगना है खूबसूरत तो कैरी करें बॉलीवुड स्टाइल

ट्रेडिशनल और वेस्टर्न भी

90टीज के दौर में वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के फैशन का बोलबाला था और इन दिनों फिर से वही फैशन देखने को मिल रहा है। क्रॉप टॉप और ऑफ शोल्डर्स भी पुरानी एक्ट्रेस के लुक से इंस्पायर्ड है। वहीं 90टीज के प्लेन बॉर्डर साड़ीज का ट्रेंड दोबारा फैशन में आ गया है। इतना ही नहीं फ्रॉक और वेस्टर्स मिडीज भी का फैशन भी दोबारा लौटकर आया है। अगर आप घर पर टोनर बनाना नहीं चाहती है तो ऑनलाइन प्लेन जॉर्जेट मिरर लेस बॉर्डर साड़ी हैवी ब्लाउज पीस के साथ खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 3999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 1299 रुपये में खरीद सकती हैं

back bollywood fashion s era inside

90टीज के पैटर्न वाले ड्रेसेज का चलन

सिटी में फैशन डिजाइनर्स अब 90टीज के पैटर्न वाले ड्रेसेज में कई तरह के इनोवेशन कर रहे हैं। उनका कहना है कि फैशन कभी नया नहीं आता है, बस ओल्ड पैटर्न को ही रिनोवेट करके नया बना दिया जाता है। पुराने समय में करिश्मा और रवीना द्वारा पहना गया फ्रिल और रफल्स फैशन इन दिनों सिटी गल्र्स की फस्र्ट चॉइस में शामिल है। इसके साथ ही हाइवेस्ट जींस भी उर्मिला मांतोडकर और रंभा का स्टाइल है। अगर आप ऑनलाइन क्रॉप टॉप खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 1099 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से सस्‍ते दामों 439 रुपये में खरीद सकती हैं

90टीज का फैशन दोबारा ट्रेंड में है। आज के दौर में सबसे ज्यादा 90टीज के ड्रेसिंग सेंस नजर आ रहे है। हाइवेस्ट जींस से लेकर एंकल लेंथ पहनना 90 के दशक का ही ट्रेंड है। यहां तक कि रफल्स और फ्रिल सूट्स का ट्रेंड भी उसी एरा से आया है। पेंसिंल स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ पहनना उसी दौर का फैशन है। उस दौर में यह ट्रेंड काफी चला था और अब यंग गल्‍स को यह मॉडर्न लुक देने का काम कर रहा है। जानें साड़ी की कहानी: कैसे भारत का हिस्सा बनी

old bollywood fashion trends returns inside

 

इसे जरूर पढ़ें: चालीस के बाद पार्टी के लिए करिश्मा के इन शिमर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

मोटे तौर पर कहे तो लॉन्ग स्कर्ट, क्रॉप टॉप, रफल्स, जम्पसूट, डांगरीज, फ्रिल पैटर्न, ऑफ शोल्डर्स, मिडीज, ए-लाइन और प्लेन बॉर्डर साड़ीज के फैशन का ट्रेंड दोबारा लौटा आया है। मौनी रॉय से ऐसे लें स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस के आइडिया

Photo courtesy- (Pinterest, Outlook India, Inox) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।