herzindagi
amazon filmfare awards  article

Filmfare Awards 2020: सितारों से सजी फिल्मफेयर अवॉर्डस की शाम, इन सेलेब्रिटीज को मिला अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में आलिया भट्ट से लेकर भूमि पेडनेकर का दिलकश रेड कार्पेट लुक देखने को मिला। किन सेलेब्रिटीज को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, जानिए
Editorial
Updated:- 2020-02-16, 00:50 IST

बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 60 सालों में पहली बार मुंबई से बाहर गुवाहाटी में धूमधाम से हुआ और इस दौरान चर्चित एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में अब तक घोषित किए गए अवॉर्ड्स में बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड 'गली ब्वॉय' और 'कबीर सिंह' को मिला। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' को, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। दिलचस्प बात ये है कि 'गली ब्वॉय' के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी इसी फिल्म के खाते में आया और रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (मेल) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 'सोनचिरैया' और 'आर्टिकल 15' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया है। चर्चित एक्ट्रेसेस Bhumi Pednekar और Taapsee Pannu को फिल्म 'सांड की आंख' के लिए Critics Award For Best Actor (Female) से सम्मानित किया गया। आयुष्मान खुराना को फिल्म 'Article 15' के लिए Critics Award For Best Actor (Male) से सम्मानित किया गया। सिद्धांत चतुर्वेदी को Best Actor in a Supporting Role के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फिल्ममेकर रमेश सिप्पी को दिया गया है। रमेश सिप्‍पी 'शोले' और 'शान' जैसे एवरग्रीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड 'गली ब्वॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' के लिए अंकुर तिवारी और डिवाइन को मिला है। बेस्ट प्लेबैक सिंगर( फीमेल) का अवॉर्ड 'घुंघरू' के लिए शिल्पा राव को मिला है। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को उनके गाने 'कलंक नहीं' के लिए मिला है। वहीं आदित्‍य धर को बेस्‍ट डेब्‍यू डायरेक्‍टर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्‍हें यह अवॉर्ड अपनी चर्चित फिल्‍म 'उड़ी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के लिए दिया गया है। इसी तरह पॉपुलर एक्टर गोविंदा को 'अवॉर्ड ऑफ एक्‍स‍िलेंस इन सिनेमा' दिया गया है।

इन्हें मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड

 

 

 

View this post on Instagram

Caught in conversation! @kartikaaryan snapped with @ananyapanday and her mother @bhavanapandey at the 65th #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazondotin @amazonfashionin @awesomeassam

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 7:29am PST

 

चंकी पांडेय की बेटी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस अनन्या पांडेय को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' के लिए बेस्ट डेब्यू-फीमेल का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं। वहीं एक्टर अभिमन्यू दसानी को फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए बेस्ट डेब्यू-मेल का अवॉर्ड दिया गया है।

 

 

 

View this post on Instagram

The award for Best Playback Singer (Male) goes to @arijitsingh for Kalank Nahi (#Kalank). 65th #AmazonFilmfareAwards 2020 @amazondotin @amazonfashionin @awesomeassam

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 8:59am PST

इसे जरूर पढ़ें: Filmfare Awards 2020: 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में किसको मिली जगह

 

 

 

View this post on Instagram

She's evergreen! Here's to the diva @madhuridixitnene at the #AmazonFilmfareAwards 2020. #ShotOnNokia #HarPalFashionable @amazonfashionin @amazondotin @nokiamobilein @awesomeassam #BadeKaamKaPhone

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 9:46am PST

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के जश्न में वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की है। अवॉर्ड सेरेमनी में करण जौहर और विकी कौशल जैसे सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से महफिल में जान डाल दी। 

इसे जरूर पढ़ें: FilmFare Awards: आलिया, अनन्या, अनुष्का.. इन 7 बॉलीवुड Divas के मेकअप लुक से लें वेडिंग इंस्पिरेशन

रेड कार्पेट पर दिखा एक्ट्रेसेस का जलवा

 

 

 

View this post on Instagram

She's a dream come true! @aliaabhatt #ShotOnNokia at the #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazonfashionin @amazondotin #HarPalFashionable #BadeKaamKaPhone @awesomeassam @joy_beautifulbynature @shyam.steel @gaursonsindia @vimalelaichi @bikajifoods @nokiamobilein

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 8:34am PST

 

सितारों की इस महफिल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दिलकश अंदाज में नजर आईं। इस दौरान आलिया भट्ट ने ऑफशोल्डर्स, पिंक और येलो थाई स्लिट गाउन पहना था। इस लुक को आलिया ने पूरी तरह से सिंपल और एलिगेंट रखा। इसके साथ उनके खुले बाल बेहद खूबसूरत लुक दे रहे थे। 

भूमि पेडनेकर

 

 

 

View this post on Instagram

Pretty hot in pink! @bhumipednekar looks like a dream at the #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazonfashionin @amazondotin #HarPalFashionable #BadeKaamKaPhone #ShotOnNokia @nokiamobilein

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 7:16am PST

 

रेड कार्पेट पर भूमि पेडनेकर का लुक पूरी तरह से डिफरेंट नजर आ रहा था। उन्होंने इस दौरान पिंक स्ट्रेपलेस थाई स्लिट गाउन पहना था। इस लुक के साथ उनकी हाई हील्स भी अट्रैक्टिव लग रही थीं, लेकिन इस लुक के साथ उन्होंने किसी तरह की एक्सेसरी कैरी नहीं की थी। 

 

तापसी पन्नू

 

 

 

View this post on Instagram

Check out the very glamourous avatar of the beautiful @taapsee at the #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazondotin @amazonfashionin #HarPalFashionable #FirstLookOnNokia #BadeKaamKaPhone @nokiamobilein

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 7:27am PST

 

तापसी पन्नू रेड कार्पेट पर बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान सिंगल शोल्डर वाली ब्लैक ड्रैस पहनी थी, जिस पर बने प्रिंट उन्हें बटरफ्लाई वाला लुक दे रहे थे। इस लुक के साथ उनकी ब्लैक इयरिंग्स और मैसी बन भी काफी दिलचस्प लग रहे थे। 

 

मौनी रॉय 

 

 

 

View this post on Instagram

Vision in white! @imouniroy looks beautiful at the #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazonfashionin @amazondotin #HarPalFashionable #BadeKaamKaPhone @nokiamobilein #FirstLookOnNokia

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 8:21am PST

 

पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इस ईवेंट में व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने ऑफ शोल्डर व्हाइट सीक्वेंस गाउन पहना था। इसके साथ उनके लहराते हुए बाल आकर्षक लुक दे रहे थे। 

वाणी कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

Designer @manishmalhotra05 strikes a pose with beauty @_vaanikapoor_ at the red carpet of #AmazonFilmfareAwards 2020

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) onFeb 15, 2020 at 7:53am PST

 

वाणी कपूर रेड कार्पेट पर एंब्रॉएड्री वाली बीज नेट साड़ी में नजर आईं। इस एथनिक ड्रेस के साथ उनका स्ट्रैप वाला ब्लाउज आकर्षक नजर आ रहा था। इस ड्रेस के साथ उनके डायमंड इयरिंग्स, अंगूठी और कंगन भी उनके लुक को एनहांस कर रहे थे। 

अनन्या पांडेय

 

 

 

View this post on Instagram

Black and yellow just got hotter with @ananyapanday taking over at the red carpet #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazonfashionin @amazondotin #FirstLookOnNokia #ShotOnNokia @nokiamobilein

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 6:17am PST

 

इस महफिल में अनन्या पांडेय ब्राइट येलो कलर के गाउन में नजर आईं और इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का फैंसी ब्लाउज पहना था। यह आउटफिट Dylan Parienty Paris Couture and Bridal House लेबल का था।

राधिका आप्टे

 

 

 

View this post on Instagram

The gorgeous @radhikaofficial is here at the #AmazonFilmfareAwards 2020. @amazonfashionin @amazondotin #HarPalFashionable#FirstLookOnNokia #BadeKaamKaPhone @nokiamobilein

A post shared by Filmfare (@filmfare) onFeb 15, 2020 at 7:02am PST

 

राधिका आप्टे रेड कार्पेट पर मल्टी कलर्ड बेल्टेड गाउन में नजर आईं। उन्होंने इस लुक के साथ मिडिल पार्टिंग के साथ जूड़ा बनाया हुआ था। इस लुक के साथ उनके इयरिंग्स काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। 

1954 में हुई थी फिल्म फेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी। हर साल इन अवॉर्ड्स के जरिए हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित किया गया है। पहली बार फिल्मफेयर में सिर्फ 5 कैटेगरी के तहत अवॉर्ड दिए गए थे। और अब ये अवॉर्ड 30 से ज्यादा कैटेगरी के तहत दिए जाते हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और टेक्नीशियन का चुनाव एक लंबे प्रोसेस के बाद किया जाता है। हर साल 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर के बीच आई फिल्मों में से बेस्ट फिल्मों का नामांकन इसके लिए किया जाता है और उस पर पब्लिक वोटिंग कराई जाती है। इस दौरान फिल्म प्रेमियों से उनकी फेवरेट फिल्म, गानों और आर्टिस्ट्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी में वोट करने के लिए कहा जाता है। यह डाटा इकट्ठा किया जाता है और इसके बाद नॉमिनी तय किए जाते हैं और उन्हें सम्मानित किया जाता है। 

All Images Courtesy: Instagram(@filmfare)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।