शादियों का सीजन आ गया है और इस सीजन में फैशन के मामले में सभी एक नंबर रहते हैं। ब्राइडल फैशन से लेकर दुल्हन की सहेली वाला लुक सभी को परफेक्ट चाहिए। पर दिक्कत ये है कि सिर्फ एक ही शादी नहीं अटेंड करनी होती। कई बार तो लगातार कई शादियों में जाना होता है और ऐसे में यकीनन बजट गड़बड़ा सकता है। अब कम बजट में शॉपिंग करना कई बार मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आप अच्छी दिखें तो क्यों न लहंगे, साड़ी या डिजाइनर कपड़े रेंट पर ले लिए जाएं। चलिए आज बात करते हैं ऐसी वेबसाइट्स की जो लहंगे आदि सब कुछ रेंट पर उपलब्ध करवाती हैं।
अगर आपको ऐसा लहंगा लेना है जो लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन जैसा दिखता हो और आपको उसकी फिटिंग की चिंता भी न करनी पड़े तो ये वेबसाइट ट्राई करें। यहां सिर्फ महिलाओं को लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी कपड़े मिल सकते हैं। आपको डिलिवरी डेट डालनी होगी और साथ ही ये भी लिखना होगा कि कितने दिनों के लिए रेंट पर लेना है। इतना ही नहीं इसमें EMI में पेमेंट भी की जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड के ये 6 फैशन ट्रेंड्स, शादी के सीजन के लिए हैं परफेक्ट
अगर आपको सब्यसाची डिजाइनर लहंगे रेंट पर लेने हैं तो इस साइट पर आइए। सिर्फ वो ही नहीं बहुत से डिजाइनर लहंगे और साड़ियां यहां मिल सकती हैं। आप आसानी से इसे रेंट पर ले सकती हैं। यहां आप सब्यसाची के ब्राइडल लहंगे भी किराए पर ले सकती हैं।
यहां सिर्फ ट्रेडिशनल कपड़े ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट भी काफी अच्छे मिलेंगे। न सिर्फ वेबसाइट बल्कि इसके कई स्टोर भी आपको आस-पास मिल जाएंगे जहां आप जाकर अपना नाप दे सकती हैं और परफेक्ट फिटिंग वाला ड्रेस ले सकती हैं।
इस वेबसाइट का ज्यादातर काम बेंगलुरु और मुंबई में ही होता है। इस वेबसाइट पर आपको 599 रुपए की कीमत से शुरू होने वाली ड्रेस भी मिल जाएंगी। चाहें किसी सहेली की शादी के लिए साड़ी लेनी हो या फिर लहंगा या फिर किसी कॉकटेल पार्टी के लिए आपको कोई ड्रेस चाहिए यहां पर आएं। ये आपकी पर्सनल स्टाइलिस्ट की तरह काम कर सकती है। इस वेबसाइट के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं।
यहां सिर्फ एथिनिक वियर की लिस्ट ही नहीं बल्कि अगर आपको क्रिस्चियन वेडिंग के लिए व्हाइट गाउन चाहिए तो वो भी मिल जाएगा। पुरुषों के लिए थ्री-पीस सूट भी मिल जाएगा। यही नहीं आप अगर फॉर्मल वियर पहनना चाहें तो वो भी आपको मिल जाएगा। और फिर लहंगा और वेडिंग स्टाइल आउटफिट तो है ही। मतलब हर जरूरत की जगह एक ही होगी।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो
अगर आप किसी खास दिन के लिए डिजाइनर कपड़े ही पहनना चाहती हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाएं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये देश के कई शहरों में है और जैसे ही आप अपने शहर का नाम चुनेंगी आपके सामने डिजाइनर आउटफिट्स की लिस्ट मिल जाएगी। यहां भी पुरुषों के लिए भी शादी के आउटफिट्स उपलब्ध हैं। आप बाकायदा सब्यसाची लहंगे जैसे आउटफिट्स यहां से ले सकती हैं। दो या तीन हज़ार की कीमत में तो आपको बहुत ही अच्छे लहंगे मिल जाएंगे जो किसी सहेली की शादी या सगाई में पहने जा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।