herzindagi
karishma tanna saree

Saree Draping Style: बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से सीखें साड़ी ड्रेप करने के 5 लेटेस्‍ट स्‍टाइल

शादी के फंक्‍शन में जाने के लिए लेटेस्‍ट साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल तलाश रही हैं तो एक नजर इन एक्‍ट्रेसेस के साड़ी लुक्‍स पर डालें। 
Editorial
Updated:- 2020-12-02, 16:28 IST

घर में या रिश्‍तेदारी में किसी की शादी होती है तो महिलाओं में इस बात का क्रेज रहता है कि शादी में कौन सा आउटफिट पहन कर वह जाएंगी। वैसे आउटफिट्स में बहुत सारे विकल्‍प हैं, जो शादी के अवसर पर पहने जा सकते हैं। मगर शादी जैसे फंक्‍शन के लिए सबसे आसान और अच्‍छा विक्‍लप होता है साड़ी।

अधिकतर महिलाएं शादी के फंक्‍शन में साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप किया जा सकता है, जिससे आपका लुक भी डिफ्रेंट लगता है और आपकी साड़ी पहनने की तमन्‍ना भी पूरी हो जाती है। 

आज हम आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ साड़ी लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें देख कर आप भी साड़ी ड्रेपिंग के लेटेस्‍ट स्‍टाइल ट्राई कर पाएंगी। 

 इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड स्‍टाइल में साड़ी के पल्‍लू को ड्रैप करने के 3 तरीके सीखें

saree draping style

कियारा आडवाणी का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल 

इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। गोल्‍डन कलर की सीक्‍वेंस वर्क वाली इस साड़ी को कियारा ने बेहद स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया हुआ है। आपको बता दें कि कियारा ने कस्‍टममेड साड़ी पहनी है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं तो किसी अच्‍छे साड़ी के शोरूम में यह आपको मिल जाएंगी। कियारा ने इस साड़ी के पल्‍लू को डीप फॉल स्‍टाइल में लिया हुआ है, जो उनके लुक को यूनीक बना रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: शादी के लिए चाहती हैं नया साड़ी लुक, सब्यसाची से लें इंस्पिरेशन

wedding season

मलाइका अरोड़ा का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल 

मलाइका अरोड़ा ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी को बहुत ही स्‍टाइलिश और डिफ्रेंट अंदाज में ड्रेप किया है। इस ड्रेपिंग स्‍टाइल को फॉइल जर्सी ड्रेप कहा जाता है। इस साड़ी के साथ मलाइका ने क्‍लासिक जिलेट पहना है, जिस पर ग्रीक की क्‍लासिक byzantine एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस वेडिंग सीजन आप भी इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग ट्राई कर सकती हैं।

malaika arora saree

करिश्‍मा तन्‍ना का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल 

इस तस्‍वीर में करिश्‍मा तन्‍ना ने डॉली जे स्‍टूडियो द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत पैंट साड़ी पहनी है। पिंक कलर की सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी में करिश्‍मा कमाल की नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ करिश्‍मा ने एम्‍ब्रॉयडर्ड केप भी पहना है, जो उनके लुक को और भी स्‍टाइलिश टच दे रहा है। 

saree designs

ईशा गुप्‍ता का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल 

बेल्‍ट साड़ी के फैशन के बाद अब 'कमरबंध ऑन साड़ी' का फैशन ट्रेंड में है। इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ईशा गुप्‍ता ने फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा की डिजाइन की हुई पिंक रफल साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ उन्‍होंने सिल्‍वर कमरबंध कैरी किया हुआ है। साड़ी के साथ कमरबंध पहनने से ईशा का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल बहुत ही यूनीक लग रहा है। 

 

kiyara advani saree

हिना खान का साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल 

फेमस हैंडलूम ब्रांड रॉव मैंगो की इस खूबसूरत साड़ी को हिना खान ने बहुत ही अलग अंदाज में ड्रेप कर रखा है। हिना ने इस साड़ी को साधारण तरीके से प्‍लेट्स बना कर ड्रेप किया है और इसके पल्‍लू को गले में दुपट्टे के अंदाज में पहना हुआ है। साड़ी ड्रेपिंग का यह स्‍टाइल यूनीक होने के साथ ही बेहद आरामदायक भी है। 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।