घर में या रिश्तेदारी में किसी की शादी होती है तो महिलाओं में इस बात का क्रेज रहता है कि शादी में कौन सा आउटफिट पहन कर वह जाएंगी। वैसे आउटफिट्स में बहुत सारे विकल्प हैं, जो शादी के अवसर पर पहने जा सकते हैं। मगर शादी जैसे फंक्शन के लिए सबसे आसान और अच्छा विक्लप होता है साड़ी।
अधिकतर महिलाएं शादी के फंक्शन में साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप किया जा सकता है, जिससे आपका लुक भी डिफ्रेंट लगता है और आपकी साड़ी पहनने की तमन्ना भी पूरी हो जाती है।
आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ साड़ी लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें देख कर आप भी साड़ी ड्रेपिंग के लेटेस्ट स्टाइल ट्राई कर पाएंगी।
कियारा आडवाणी का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। गोल्डन कलर की सीक्वेंस वर्क वाली इस साड़ी को कियारा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया हुआ है। आपको बता दें कि कियारा ने कस्टममेड साड़ी पहनी है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं तो किसी अच्छे साड़ी के शोरूम में यह आपको मिल जाएंगी। कियारा ने इस साड़ी के पल्लू को डीप फॉल स्टाइल में लिया हुआ है, जो उनके लुक को यूनीक बना रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के लिए चाहती हैं नया साड़ी लुक, सब्यसाची से लें इंस्पिरेशन
मलाइका अरोड़ा का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी को बहुत ही स्टाइलिश और डिफ्रेंट अंदाज में ड्रेप किया है। इस ड्रेपिंग स्टाइल को फॉइल जर्सी ड्रेप कहा जाता है। इस साड़ी के साथ मलाइका ने क्लासिक जिलेट पहना है, जिस पर ग्रीक की क्लासिक byzantine एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस वेडिंग सीजन आप भी इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग ट्राई कर सकती हैं।
करिश्मा तन्ना का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
इस तस्वीर में करिश्मा तन्ना ने डॉली जे स्टूडियो द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत पैंट साड़ी पहनी है। पिंक कलर की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में करिश्मा कमाल की नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ करिश्मा ने एम्ब्रॉयडर्ड केप भी पहना है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश टच दे रहा है।
ईशा गुप्ता का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
बेल्ट साड़ी के फैशन के बाद अब 'कमरबंध ऑन साड़ी' का फैशन ट्रेंड में है। इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा की डिजाइन की हुई पिंक रफल साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर कमरबंध कैरी किया हुआ है। साड़ी के साथ कमरबंध पहनने से ईशा का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल बहुत ही यूनीक लग रहा है।
हिना खान का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
फेमस हैंडलूम ब्रांड रॉव मैंगो की इस खूबसूरत साड़ी को हिना खान ने बहुत ही अलग अंदाज में ड्रेप कर रखा है। हिना ने इस साड़ी को साधारण तरीके से प्लेट्स बना कर ड्रेप किया है और इसके पल्लू को गले में दुपट्टे के अंदाज में पहना हुआ है। साड़ी ड्रेपिंग का यह स्टाइल यूनीक होने के साथ ही बेहद आरामदायक भी है।
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों