अब न्यू इयर बहुत करीब आ गया है और इस दौरान हो सकता है कि आपने भी पार्टी की तैयारी कर ली हो। न्यू इयर पार्टी के लिए अक्सर लोग वेस्टर्न ड्रेस चुनते हैं, लेकिन आप कुछ नया कर सकती हैं और नए साल के स्वागत पर साड़ी पहन सकती हैं। पर न्यू इयर सेलिब्रेशन की साड़ी भी कुछ स्पेशल ही होगी न तो क्यों न हम नए साल का स्वागत गोल्डन साड़ी में करें।
पिछले कुछ समय से गोल्डन साड़ियों ने अलग-अलग तरह से बॉलीवुड डीवाज के वॉर्डरोब तक अपनी जगह बनाई है। कियारा आडवाणी से लेकर करीना कपूर खान तक सभी ने गोल्डन साड़ियों को पहना है। अगर देखा जाए तो गोल्डन साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता। अब रेखा को ही देख लीजिए, वो तो सालों से गोल्डन साड़ियों को पहनती आ रही हैं और अब लेटेस्ट कियारा भी गोल्डन साड़ियों को पहन रही हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं 5 सेलेब्स इंस्पायर्ड लुक्स जो आप न्यू इयर पर ट्राई कर सकती हैं।
1. कियारा आडवाणी-
वेन्यू- इंदू की जवानी प्रमोशन
डिजाइनर- मनीष मल्होत्रा
कियारा आडवाणी ने हाल ही में ये साड़ी पहनी है। अगर आपको न्यू इयर पार्टी में कुछ हॉट और स्टाइलिश पहनना है तो आप इस तरह का लुक अपना सकती हैं। ब्लाउज डिजाइन्स आप अपने हिसाब से देख सकती हैं, लेकिन जहां तक साड़ी के स्टाइल का सवाल है ये तो परफेक्ट ही है। कियारा आडवाणी ने इस साड़ी में लॉन्ग पल्लू लिया है जो उनकी इस गोल्डन डैजेल में और भी ज्यादा ड्रामा एड कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- Fashion Trends 2020: साल 2020 के टॉप 10 फैशन ट्रेंड्स
2. करीना कपूर-
वेन्यू- सोनम कपूर रिसेप्शन
डिजाइनर- मनीष मल्होत्रा
करीना कपूर ने सोनम कपूर के रिसेप्शन में जिस तरह की साड़ी पहनी है वो यकीनन बहुत ही अलग लुक दे रही है। मनीष मल्होत्रा के ही कलेक्शन से गोल्डन एम्ब्राइडरी और डिजाइन वाली ये साड़ी बहुत ही स्टाइलिश है और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज इसे थोड़ा सेक्सी लुक दे रहा है। स्मोकी आई मेकअप के साथ बेबो ने इस साड़ी को बहुत ही अच्छे से स्टाइल किया है।
3. कैटरीना कैफ-
वेन्यू- प्रियंका और निक का रिसेप्शन
डिजाइनर- अबू जानी संदीप खोसला
सर्दियों के किसी फंक्शन के लिए ये केप वाली स्लीव्ज वाला ब्लाउज और गोल्डन साड़ी सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। अगर आप गोल्डन साड़ी न भी पहनना चाहें तो भी आपके लिए इस तरह का केप स्टाइल का ब्लाउज बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आप ऐसे में ठंड से भी बच जाएंगी और साथ ही साथ पार्टी भी एन्जॉय कर लेंगी।
4. दीपिका पादुकोण-
वेन्यू- दीपिका और रणबीर का रिसेप्शन
डिजाइनर- के राधारमन (अंगदी गैलेरिया, बेंगलुरु)
अगर विंटर पार्टी के बारे में हम सोच रहे हैं तो क्यों न दीपिका की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ली जाए। दीपिका पादुकोण की ये साड़ी सबसे अलग थी और ये बेंगलुरु स्थित एक डिजाइनर की क्रिएशन थी। इस साड़ी में क्लासिक लुक मिल सकता है और अगर आप भी दीपिका की तरह लॉन्ग स्लीव्ज वाला ब्लाउज पहनेंगी तो आपके लुक्स को देखकर आप बहुत ही यूनीक स्टाइल अपना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अगर डिफरेंट स्टाइल में पहननी है ओवरसाइज्ड शर्ट तो देखें टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स
5. कंगना रनौत-
वेन्यू- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रिसेप्शन
डिजाइनर- सब्यसाची
कंगना रनौत ने भी सब्यसाची के वनस्थलक्ष्मी कलेक्शन से सिल्क कांरीवरम साड़ी पहनी थी और इसी के साथ अनकट डायमंड और पर्ल ज्वेलरी भी कैरी की थी। कंगना का ये साड़ी स्टाइल भी काफी अच्छा लग रहा है और अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन्स काफी अच्छे लग सकते हैं। इस तरह की साड़ी किसी भी ब्लाउज के साथ कैरी की जा सकती है और अलग-अलग ओकेशन में ये पहनी जा सकती है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों