वर्ष 2020 देशभर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। कोविड-19 संक्रमण के कहर ने सभी को घर में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। मगर इस कठिन वक्त में भी कई नई चीजें देखने को मिली और हर क्षेत्र में कुछ नया हुआ। कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में फैशन चक्र भी नहीं रुका। हालांकि, इस वर्ष लोगों ने अधिकतर वक्त घर में ट्रैक पैंट्स और टी-शर्ट में ही गुजारा है। मगर इन सब के बावजूद फैशन के क्षेत्र में कुछ नए ट्रेंड्स की झलक देखने को मिली।
चलिए साल 2020 के टॉप फैशन ट्रेंड्स की थोड़ी सी झलक हम भी आपको दिखाते हैं-