अगर लॉकडाउन खत्म होने के बाद आप जल्द ही शादी के लिए प्लानिंग कर रही हैं तो आप निश्चित रूप से अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए आइडियाज खोज रही होंगी। अगर आप चाहती हैं कि दुल्हन वाले जोड़े में आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखे तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कैटरीना कैफ फैशन के मामले में हमेशा आगे रहती हैं। खासतौर पर उनके एथनिक लुक कमाल के लगते हैं। कैटरीना कई बार रेड ड्रेस वाले एथनिक लुक्स में नजर आई हैं। दुल्हन वाले लुक में ये ड्रेसेस आप पर भी खूब खिलेंगी। तो आइए देखते हैं कैटरीना के ऐसे ही खूबसूरत लुक्स।
गोल्डन बॉर्डर वाला रेड लहंगा
ब्राइडल फैशन के मामले में सब्यासाची मुखर्जी के क्रिएशन्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। यहां कैटरीना कैफ ने सब्यासाची का ही डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे का गोल्डन बॉर्डर, मैचिंग रेड ब्लाउज और गोल्डन झुमके कैटरीना पर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस लुक के साथ उनकी बिंदी और रेड लिपस्ट उनके खुले बाले बालों वाले लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है। एंगेजमेंट के लिए यह लुक बहुत अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना कैफ की इन स्ट्राइलिश ड्रेसेस से लीजिए समर फैशन की इंस्पिरेशन
रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी
अगर आप समर्स में कूल और कंफर्टेबल लुक में बनी रहना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का यह लुक आपको यकीनन पसंद आएगा। यहां कैटरीना ने चर्चित फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे की डिजाइन की हुई रेड प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी को उन्होंने प्लेन रेड विदाउट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह का लुक बहुत मुफीद रहेगा।
न्यूड कलर बेस वाले लहंगे पर रेड कलर के एप्लीक डिजाइन
अगर आप अपने वेडिंग ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और उसे ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो आप कैटरीना कैफ के इस बेहद खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कैटरीना ने न्यूड कलर के बेस वाला लहंगा पहना है। इस पर रेड कलर का एप्लीक वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। इस ड्रेस के साथ कैटरीना का मैचिंग रेड कलर का नेकलेस और खुले बाल उन्हें स्टनिंग लुक दे रहे हैं। कॉकटेल पार्टी में ऐसा लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।
शरारा साड़ी
अगर आपको फ्यूशन ड्रेसेस पसंद हैं तो आपको कैटरीना कैफ का यह लुक बेहद इंट्रस्टिंग लगेगा। यहां कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा प्री-ड्रेप्ड शरारा साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी पहनना बहुत आसान है, क्योंकि इसमें आपको ड्रेपिंग में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। ऐसा लुक लेडीज संगीत में बेहतरीन नजर आएगा।
एंब्रॉएड्री वाला रेड लहंगा
अगर आप अपने वेडिंग डे को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ के इस ग्रीन कलर के बॉर्डर वाले लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लहंगे में गोल्डन कलर की एंब्रॉएड्री देखते ही बनती है। उस पर विदाउट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन और शियर दुपट्टा उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है।
कैटरीना कैफ के इस लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी वेडिंग को बनाइए स्पेशल। शादी और उसके साथ होने वाले सभी फंक्शन्स में इस तरह की एथनिक ड्रेसेस से आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। ब्राइडल फैशन के लिए अपडेट्स पाना चाहती हैं तो विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों