3डी स्टाइल कलर वाले सलवार-सूट के नए डिजाइंस आपको देंगे फैंसी लुक

सलवार-सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप बॉडी टाइप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी ध्यान में जरूर रखें। इसके लिए आप चाहे तो सेलेब्रिटी के लुक्स को री-क्रिएट करें।

d colour salwar suit

स्टाइलिश और कलरफुल कपड़े पहनना हम सभी पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल पंजाबी स्टाइल के सलवार-कमीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस में कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

suit punjabi

पंजाबी फैशन की बात करें तो इसमें आपको 3डी कलर कॉम्बिनेशन वाले सूट के काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं 3डी कलर कॉम्बिनेशन के सलवार-कमीज के खास डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

प्रिंटेड सलवार-सूट

printed punjabi suit

प्रिंटेड सूट गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहता है। इसमें आप इस तरह के घर पहनने के लिए सिंपल डिजाइन के सूट में फैब्रिक देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आपको 300 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में स्टड इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit For Women: टिक जाएंगी सबकी निगाहें जब पहनेंगी आप नीले रंग के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

फ्लोरल सलवार-सूट

floral suit

फ्लोरल डिजाइन देखने में काफी फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको काफी सारे अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन जैसे ब्लू, ग्रीन, पिंक में कफी पैटर्न्स देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप पटियाला सलवार-सूट पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों में परांदा लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fancy Suits: परफेक्ट पार्टी वियर लुक पाने के लिए बेस्ट रहेंगे चंदेरी डिजाइन के ये सूट

फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट

frock style suit

आजकल फैंसी लुक पाने के लिए फ्रॉक और धोती स्टाइल सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको लेस वर्क में कई डिजाइंस देखने को आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2500 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप पंजाबी स्टाइल जूती पहन सकती हैं।

अगर आपको ये सूट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP