संभलकर! ये हैं फर्जी यूनिवर्सिटी जहां अपने बच्चों का गलती से भी ना कराए एडमिशन

अगर आप अपने बच्चे का किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको इस न्यूज को जरूर पढ़ लेना चाहिए। 

UGC fake universities list

अगर आप अपने बच्चे का किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको इस न्यूज को जरूर पढ़ लेना चाहिए। दरअसल यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने छात्रों के लिए एक चेतावनी जारी की है। स्टूडेंट्स किसी भी फर्जी यूनिवर्सिटी के धोखे में ना आए इसलिए यूजीसी ने 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में 6 यूनिवर्सिटी दिल्ली में है।

ऐसे में यूजीसी का कहना है कि 12वीं पास कर बच्‍चे अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेना शुरू करेंगे लेकिन अगर यूनिवर्सिटी फर्जी निकलती है तो ऐसे में उन्‍हें ही परेशानी होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स का उनका साल बर्बाद होने का खतरा है। इसे देखते हुए स्टूडेंट्स को सावधान करने के लिए यूजीसी ने एकेडमिक ईयर की शुरुआत में ही फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं।

यूजीसी द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, “स्टूडेंट्स और आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं। इन यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।"

येहैंदिल्ली की फर्जीयूनिवर्सिटीज

UGC fake universities list inside

यूजीसी द्वारा जारी की गई फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में 24 यूनिवर्सिटीज के नाम शामिल हैं और उनमें से 6 फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली में ही हैं। उनके नाम हैं:

एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी

कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी

वोकेशनल यूनिवर्सिटी

यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी

इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट

वार्ष्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय

आध्यात्मिक विश्र्वविद्यालय

इन जगहों पर भी हैं फर्जीयूनिवर्सिटीज

देश के जिन अन्य स्थानों पर फर्जीयूनिवर्सिटीज हैं उनमें एक-एक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, कानपुर और दो इलाहाबाद में हैं। इसी तरह कुछ महाराष्ट्र, ओडिशा, पुड्डुचेरी, कर्नाटक, केरल और बिहार में हैं।

पहले भी सार्वजनिक की थी सूची

यूजीसी ने इससे पहले बीते साल भी फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची जारी की थी जिसमें मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्‍वविद्यालय, दरभंगा (बिहार), वाराणसी संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (नई दिल्‍ली), यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी और वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली शामिल थी।

ये है फर्जी यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्‍ट

UGC fake universities list inside

1. मैथिली विश्‍वविद्यालय, दरभंगा, बिहार

2. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्‍ली

3. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

5. एडीआर सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

6. एडीआर सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्‍ली

8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली

9. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली

10. बडागानवी सरकार वर्ल्‍ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)

11. सेंट जोन विश्‍वविद्यालय, कृष्‍णट्म, केरल

12. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

13. इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्‍टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता

14. महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद

15. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिव मेडिसन, कोलकाता

16. गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, इलाहाबाद

17. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कम्‍प्‍लेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर

18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़

19. उत्तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा

20. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़

21. इन्‍द्रप्रस्‍थ शिक्षा परिषद, इन्‍स्‍टीट्यूशनल एरिया, नोएडा

22. न‍व भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला

23. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी, उड़ीसा

24. स्‍त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP