कोरोना काल के आने के बाद से ही लोगों का ध्यान ऑफलाइन शॉपिंग की जगह ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ शिफ्ट हो रहा है। लोग मार्केट में सामान खरीदने की जगह फोन के एक क्लिक से मनचाहा सामान खरीदना ज्यादा बेहतर समझते हैं, ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस तरह ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार से ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए यह जरूरी है कि सामान खरीदते समय कुछ सावधानियां भी बरती जाएं, ऐसा करने से आप शॉपिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड से बच सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप ऑनलाइन शॉपिंग में होने बड़े-बड़े फ्रॉड से भी खुद को बचा सकती हैं। आइए जानते हैं इन खास बातों के बारे में।
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सबसे ज्यादा डर फर्जी वेबसाइट्स का होता है, इस वेबसाइट्स खासकर लोगों को ठगने के लिए बनाई जाती हैं। ठगी करने वाले लोग किसी फेमस वेबसाइट से मिलते जुलते नाम से साइट तैयार करते हैं। कई बार इन साइट्स पर आपके कार्ड की मुख्य डिटेल्स फिल हो जाती हैं, जिन्हें ट्रैक करके फर्जी वेबसाइट तैयार करने वाले लोग आपके अकाउंट से पैसे निकालकर ले जाते हैं। ऐसे में इस तरह की साइट्स से आपको सावधान रहना चाहिए।
कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियों से जुड़े फर्जी लिंक्स भी तैयार किए जाते हैं। इन लिंक्स में मिलने वाले सामानों को बेहद सस्ता दिखाया जाता है, जिसे देखकर सामान खरीदने वाला व्यक्ति तुरंत अपनी सारी डिटेल फिल कर देता है और फ्रॉड का शिकार बन जाता है।
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं आइफोन तो इन बातों का रखें खास ध्यान
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार ऐसी शिकायतें सामने आई हैं, जिसमें शॉपिंग के साथ ही प्रीपेड पेमेंट ले लिया गया मगर सामान कभी खरीददार तक पहुंचा ही नहीं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना सबसे ज्यादा सेफ होता है। इस ऑप्शन को चुनने से आप सामान आने के बाद ही अपना पेमेंट कर सकेंगी। आप चाहें तो पे ऑन डिलेवरी का भी ऑप्शन चुन सकती हैं, ऐसा करने से आप सामान आने के बाद ऑनलाइन माध्यम से पैसा पे कर सकती हैं। इस तरह में धोखाधड़ी के आसार बेहद कम हो जाते हैं।
हर ई-कॉमर्स कंपनी की अपनी एक रिटर्न पॉलिसी होती है, जिसे शॉपिंग करते समय एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। कई बार अगर आपके सामान में कोई खराबी आती है तो रिटर्न पॉलिसी पढ़ना आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होता है।
इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को
अगर कोई वेबसाइट ऐसी है जिस पर आपको पूरा भरोसा है, तब ही आप ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुनें। पर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद कभी भी कार्ड की डीटेल्स को सेव न रखें, ऐसा करने से आपकी कार्ड डिटेल सुरक्षित नहीं रहती हैं। कई बार कार्ड डिटेल अपने आप ही एक बार फिल करने के बाद सेव हो जाती हैं, ऐसे में पेमेंट करते समय डिटेल सेव करने के ऑप्शन में नो पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपकी कार्ड डीटेल्स काफी सुरक्षित रहती हैं।
कई बार भारी डिमांड को देखते हुए बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी लोकर प्रोडक्ट सेलर्स को अपने साथ लिस्ट कर लेती हैं। इसका नतीजा यह होता है कि वो सेलर्स कम दाम में आपको ऐसी चीजें बेचते हैं, जिनकी कोई भी गारंटी नहीं होती है। ऐसे में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से भी सामान खरीदते समय उन्हीं सामान को खरीदें जिनमें अश्योरिटी दी गई हो, कि यह सामान किसी भी बेहतर वेबसाइट के अंतर्गत दिया गया है।
कई बार आपको ऐसी सेल्स के लालच दिए जाते हैं कि आप सामान ऑर्डर करने पर मजबूर हो जाएं। अगर कहीं आपको 1 रुपये से 100 रुपये की बीच की सेल दिख रही, जिसका मिल पाना बहुत शॉकिंग हो तो उस साइट से सामान बिल्कुल न खरीदें। ऐसी साइट्स आपका डाटा चोरी करती हैं और कई बार आपके अकाउंट से पैसे उड़ा कर गायब हो जाती हैं।
तो ये थीं कुछ टिप्स जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्रॉड से बचने के लिए आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करे साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।