ब्रेस्ट कैंसर एक भयंकर बीमारी है। ये महिलाओं को अंदर से खत्म कर देती है। 2015 के आंकड़ों के अनुसार लगभग 2.5 लाख महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। जबकि ब्रेस्ट कैंसर का शुरू में ही इलाज करा कर इसे महामारी बनने से रोका जा सकता है। इसमें स्मार्ट ब्रा काफी हेल्पफुल हो सकती है। इस स्मार्ट ब्रा का नाम ईवा रखा गया है।
ब्रेस्ट कैंसर के दौरान सबसे पहले ब्रेस्ट में ट्यूमर बनना शुरू होता है। जिस जगह में ट्यूमर होता है वहां दूसरे हिस्से की तुलना में अधिक खून होता है, ज्यादा गर्मी होती है और स्किन बदलने लगती है। इन्हीं सब चीजों का सेंसर के जरिये पता लगा कर स्मार्ट ब्रा, ट्यूमर के बारे में बताती है।
इस ब्रा 18 साल के जूलियन रिओस कैंटू ने बनाया है जिसके लिए उन्हें ग्लोबल स्टूडेंट एन्टर्प्रिनियर अवॉर्ड भी मिला है। दरअसल जूलियन जब 13 साल के थे तो उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में उनके ब्रेस्ट में केवल एक चावल के दाने के बराबर ट्यूमर था जो 6 महीने में ही गोल्फ बॉल के साइज का हो गया। जिसके बाद इनकी मां का ऑपरेशन कर दोनों ब्रेस्ट निकाल दिए गए। जूलियन ने उस समय आशा छोड़ दी थी। इस कारण ही जूलियन को लगा कि उन्हें इस बीमारी के लिए करना चाहिए।
Existencial question: This counts as Steve Jobs talking about @Higia_Tech ? pic.twitter.com/Ymlr8ftg9t
— Julian Rios Cantu. (@JulianRiosCantu) May 10, 2017
फिलहाल इस ब्रा का केवल प्रोटोटाइप ही सामने आया है। एक साल बाद ये प्रोडक्ट मार्केट में आएगा। ये महिलाओं में होने वाली एक सामान्य बीमारी है और इसकी संख्या हर साल बढ़ रही है। अभी तक केवल बायप्सी से ही इस बीमारी का पता लगाया जाता था। इसके पहले मरीज को मेमोग्राम, इमेज टेस्टिंग, फिजिकल एक्सामिनेशन और कई तरह के चेकअप से गुजरना होता है। ऐसे में स्मार्ट ब्रा शुरुआती स्टेज में ही कैंसर के बारे में बताकर इस प्रोसेस को खत्म करने में मदद कर सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।