स्मार्ट ब्रा से जानिए कि "आपको ब्रेस्ट कैंसर है कि नहीं?"

ये स्मार्ट ब्रा शुरुआती स्टेज में ही बता देगी कि आपको ब्रेस्ट कैंसर है कि नहीं।

smart bra  inside image

ब्रेस्ट कैंसर एक भयंकर बीमारी है। ये महिलाओं को अंदर से खत्म कर देती है। 2015 के आंकड़ों के अनुसार लगभग 2.5 लाख महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। जबकि ब्रेस्ट कैंसर का शुरू में ही इलाज करा कर इसे महामारी बनने से रोका जा सकता है। इसमें स्मार्ट ब्रा काफी हेल्पफुल हो सकती है। इस स्मार्ट ब्रा का नाम ईवा रखा गया है।

स्मार्ट ब्रा की खासियत

  • स्मार्ट ब्रा ईवा सेंसर के जरिए काम करेगी।
  • इस ब्रा को सप्ताह में केवल 1 घंटे ही पहनना होगा।
  • ये ब्रा सेंसर का इस्तेमाल कर, बेस्ट का टेक्सचर, कलर और टेम्प्रेचर बताती है।
  • इस ब्रा में 200 सेंसर मौजूद हैं जो काफी असरदार तरीके से ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताती है।

कैसे काम करती है ये ब्रा

ब्रेस्ट कैंसर के दौरान सबसे पहले ब्रेस्ट में ट्यूमर बनना शुरू होता है। जिस जगह में ट्यूमर होता है वहां दूसरे हिस्से की तुलना में अधिक खून होता है, ज्यादा गर्मी होती है और स्किन बदलने लगती है। इन्हीं सब चीजों का सेंसर के जरिये पता लगा कर स्मार्ट ब्रा, ट्यूमर के बारे में बताती है।

smart bra article image

18 साल के बच्चे ने इसे बनाया

इस ब्रा 18 साल के जूलियन रिओस कैंटू ने बनाया है जिसके लिए उन्हें ग्लोबल स्टूडेंट एन्टर्प्रिनियर अवॉर्ड भी मिला है। दरअसल जूलियन जब 13 साल के थे तो उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में उनके ब्रेस्ट में केवल एक चावल के दाने के बराबर ट्यूमर था जो 6 महीने में ही गोल्फ बॉल के साइज का हो गया। जिसके बाद इनकी मां का ऑपरेशन कर दोनों ब्रेस्ट निकाल दिए गए। जूलियन ने उस समय आशा छोड़ दी थी। इस कारण ही जूलियन को लगा कि उन्हें इस बीमारी के लिए करना चाहिए।


मार्केट में आएगी एक साल बाद

फिलहाल इस ब्रा का केवल प्रोटोटाइप ही सामने आया है। एक साल बाद ये प्रोडक्ट मार्केट में आएगा। ये महिलाओं में होने वाली एक सामान्य बीमारी है और इसकी संख्या हर साल बढ़ रही है। अभी तक केवल बायप्सी से ही इस बीमारी का पता लगाया जाता था। इसके पहले मरीज को मेमोग्राम, इमेज टेस्टिंग, फिजिकल एक्सामिनेशन और कई तरह के चेकअप से गुजरना होता है। ऐसे में स्मार्ट ब्रा शुरुआती स्टेज में ही कैंसर के बारे में बताकर इस प्रोसेस को खत्म करने में मदद कर सकती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP