आजकल की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं चाहे वह खेलकूद का मैदान हो या पढ़ाई-लिखाई। यह साबित किया पटना की एक (NIT) की student ने। जी हां नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना की एक छात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मेधा कुमारी को एक कंपनी ने 39.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है। मेधा को यह salary package Adobe Systems India Private Limited ने offer की है। इसके बाद वह NIT पटना से प्लेसमेंट में सबसे बड़ा सैलरी पैकेज हासिल करने वाली छात्रा बन गई हैं। मेधा ने computer science और engineering की पढ़ाई पूरी की है।
Adobe ने सबसे बड़े सैलरी पैकेज का ऑफर किया
Adobe के अलावा, 37 कंपनियों ने एनआईटी पटना प्लेसमेंट ड्राइव 2017 में भाग लिया था। इसमें Tata Motors, Samsung R&D Institute India, हाईआरडीएडस, इंडिया मार्ट, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, Virtusa, एलएंडटी कॉरपोरेट (POWAI), आईबीएम, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, कैपजीमिनी, Futures First, HighRadius और Amazon जैसे कुछ नाम शामिल हैं। इन कंपनियों में से Adobe ने सबसे बड़े सैलरी पैकेज छात्रों को ऑफर किए हैं। मेधा के बाद दूसरे नंबर पर पांच लड़के हैं, जिन्हें Amazon ने 27 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है।
40 स्टूडेंट्स ने दिया था online test
खबरों के मुताबिक एडॉव सिस्टम के लिए तकरीबन 40 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन टेस्ट दिया था, लेकिन सिर्फ मेधा ने सारे round clear किए। सिलेक्शन के बाद कंपनी ने उन्हें 39.5 लाख के पैकेज का ऑफर दिया। एनआईटी के प्लेसमेंट इंचार्ज की मुताबिक ये पहली बार है जब पटना के किसी स्टूडेंट को इतने बड़े पैकेज पर नौकरी मिली है।
2018 से करेगी कंपनी join
नौकरी के लिए मेधा कंपनी के नोएडा हेडक्वॉटर में शिफ्ट होंगी। वह जून 2018 से कंपनी जॉइन करेंगी। मेधा ने मधुबनी के इंडियन पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मेधा कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, कोडिंग, इम्पेमेंटेशन आदि काम देखेगीं। मेधा कॉलेज में सबसे बड़ा सैलरी पैकेज हासिल करने वाली लड़की हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों