herzindagi
how do I turn on voice typing in whatsapp

WhatsApp पर वॉइस की मदद से ऐसे करें हिंदी टाइपिंग, जान लें तरीका

अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर हिंदी में बातें करना चाहती हैं और इसे लिखकर नहीं, बल्कि बोलकर टाइप करना चाहती हैं, तो आप ये भी कर सकती हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए सही तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 20:32 IST

व्हाट्सएप एक पॉपुलर मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को उनके करीबी और दोस्तों से जुड़े रहने की सुविधाएं देता है। खास बात यह है कि इस पर आए दिन कई छोटे-बड़े बदलाव होते रहते हैं। एक से बढ़कर एक नए फीचर हर दूसरे-तीसरे दिन जुड़ते रहते हैं। व्हाट्सएप ने बात करने से लेकर फोटो-वीडियो शेयर करने के काम को भी आसान बना दिया है।

वैसे तो आपने व्हाट्सएप के हर फीचर का अच्छी तरह से इस्तेमाल आपने किया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी लोगों के साथ इसपर हिंदी में बातें की है? क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप पर लोगों के साथ हिंदी टेक्स्ट से भी चैटिंग कर सकते हैं? और क्या आपको ये पता है कि इसे आप सिर्फ बोलकर भी टाइप कर सकते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। जी हां, आप व्हाट्सएप पर हिंदी में बोलकर भी टाइपिंग कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जो हिंदी टाइपिंग से परिचित नहीं हैं या जो जल्दबाजी में कहीं मैसेज भेजना चाहते हैं।

व्हाट्सएप पर बोलकर हिंदी में टाइप कैसे करें?

how to voice type in hindi in whatsapp

  • सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp खोलें।
  • उस चैट पर जाएं जहां आप मैसेज करना चाहते हैं।
  • टेक्स्ट टाइपिंग बार पर टैप करें।
  • अपने कीबोर्ड पर दिख रहे माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें।
  • अब, आप अपना संदेश हिंदी में बोलना शुरू कर दें।
  • जब आप बोलना समाप्त कर लें, तो माइक्रोफोन आइकन पर फिर से टैप करें।
  • यह व्हाट्सएप के टिप्स काफी आसान हैं, जो आपके द्वारा बोले गए शब्दों को हिंदी टेक्स्ट में परिवर्तित कर देगा।
  • फिर जैसे आप मैसेज भेजते हैं वैसे ही एरो बटन पर टैप करके इसे भेज दें।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: अब UPI के लिए यूजर्स यहां से कर सकेंगे स्कैन, नहीं खोलना पड़ेगा पर्सनल चैट

व्हाट्सएप पर वॉइस से हिंदी टाइप करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

whatsapp how to type in hindi

  • धीरे और स्पष्ट रूप से बोलें। इससे WhatsApp को आपके शब्दों को सही ढंग से समझने में आसानी होगी।
  • शोर-शराबे वाली जगहों पर वॉइस टाइपिंग का उपयोग करने से बचें। इससे व्हाट्सएप को आपके शब्दों को समझने में दिक्कत हो सकता है।
  • बोलकर हिंदी टाइपिंग करने से पहले कीबोर्ड की भाषा में हिंदी को अवश्य सिलेक्ट कर लें। 
  • यदि व्हाट्सएप आपके शब्दों को गलत तरीके से समझता है, तो आप इस टेक्स्ट को मैन्युअल रूप से एडिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर हिंदी में करना चाहती हैं परिवार और दोस्तों के साथ चैट? तो कर लें यह सेटिंग

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।