इंटरव्यू के बाद कुछ इस तरह लें फॉलो अप

इंटरव्यू के बाद फॉलो अप लेने से जॉब मिलने के चांसेस कहीं ना कहीं बढ़ जाते हैं। लेकिन फॉलो अप लेते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

How long should you wait after an interview to follow up

जब एक अच्छी जॉब पाने की बात होती है तो लोग अक्सर यही मानते हैं कि इसका सबसे जरूरी स्टेप है इंटरव्यू देना। अमूमन इंटरव्यू को लेकर हर किसी के मन में एक घबराहट होती ही है। लेकिन एक बार इंटरव्यू खत्म होने के बाद हम रिलैक्स हो जाते हैं और कॉल का इंतजार करने लगते हैं।

जब आप किसी नए अवसर की तलाश में हों ता इंतजार करना थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। इतना ही नहीं, कई बार कंपनी के इंटरव्यू प्रोसेस में अपेक्षा से कहीं अधिक समय लग जाता है। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि आप बतौर कैंडीडेट फॉलो अप लें।

इंटरव्यू के बाद फॉलो अप लेना वास्तव में एप्लीकेशन प्रोसेस का एक जरूरी स्टेप है। यह इंटरव्यूअर को कहीं ना कहीं दर्शाता है कि आपका उस जॉब में इंटरस्ट है। इस तरह आप अन्य उम्मीदवारों से अलग नजर आते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फॉलो अप ले सकते हैं-

पहले भेजें थैंक्यू नोट

mitali

अधिकतर लोग सीधे ही ई-मेल या कॉल पर अपने इंटरव्यू (इंटरव्यू टिप्स) रिजल्ट के बारे में पूछते हैं, लेकिन इससे एक गलत इंप्रेशन पड़ता है। कोशिश करें कि आप इंटरव्यू के दो दिनों के भीतर इंटरव्यूअर को एक थैंक्यू ईमेल जरूर भेजें। याद रखें के 20 कैंडीडेट में से केवल एक कैंडीडेट ही थैंक्यू नोट भेजता है, इसलिए इसे लिखने के लिए समय निकालकर आप अपना एक पॉजिटिव इंप्रेशन छोड़ सकती हैं। इतना ही नहीं, यह ध्यान रखें कि आप इस ईमेल को बहुत बड़ा ना रखें। इंटरव्यूअर को थैंक्यू कहने के बाद आप इस जॉब रोल के लिए अपने स्किल्स व एक्सपीरियंस के बारे में भी लिख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - इंटरव्यू के दौरान आपका फर्स्ट इम्प्रेशन ही दिलाता है सफलता, इन बातों का रखें ध्यान

रखें थोड़ा धैर्य

एक बार थैंक्यू ईमेल भेजने के बाद आपको थोड़ा सब्र रखना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान आपको यह पता चल जाता है कि इस इंटरव्यू का रिजल्ट कितने दिनों तक पता चलेगा। आप उतने टाइम पीरियड तक इंतजार करें। कभी भी बहुत जल्दी फॉलो अप नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे पता चलता है कि आप बहुत अधिक उत्सुक हैं। ऐसे में बाद में आपको एक अच्छा ऑफर मिलते-मिलते रह जाता है।

भेजें फॉलो अप ई-मेल

एक बार अगर टाइम लाइन खत्म हो जाती है, लेकिन तब भी आपको कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है, तब आप एक फॉलो अप ई-मेल भेज सकते हैं। इस ईमेल में आप उस रोल के लिए अपने इंटरस्ट के बारे में लिखें। साथ ही साथ, आप अपने एप्लीकेशन (महिलाओं के लिए एप्लीकेशन) स्टेटस के बारे में भी जानने की कोशिश करें। इस बात का ध्यान रखें कि ई-मेल के सब्जेक्ट में आप साफ तौर पर बताएं कि यह ईमेल इंटरव्यू फॉलोअप के लिए है। साथ ही साथ, ईमेल में आपकी लैंग्वेज बेहद ही विन्रम होनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - कौन सा दोस्त चोरी-चोरी से आपका डीपी देख रहा है, इस ऐप के जरिए जानिए

रखें इसका ध्यान

mitali

अगर आपको अपने इंटरव्यू का कोई जवाब नहीं मिला है और आपने एक फॉलो अप ईमेल भेजा है तो ऐसे में आपको थोड़ा संयम से काम लेना होगा। एक बार फॉलो अप ईमेल भेजने के बाद एक या दो सप्ताह तक दूसरी मेल ना भेजें। अगर दो सप्ताह तक भी आपकी फॉलोअप ईमेल का जवाब नहीं आता है तो आप एक दूसरी ई-मेल भेज सकते हैं। हालांकि, अगर आपको तब भी रिप्लाई ना मिले, तो ऐसे में आगे बढ़ना और अन्य अवसरों पर ध्यान देने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP