ओमिक्रोन वेरिएंट के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है। ऐसे में सभी कोविड के इस नए वेरिएंट से सुरक्षित रहने के लिए अपने बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। अगर आपका बच्चा भी 15 से 18 साल की उम्र का है और आप उसे कोविड का टीका लगवाना चाहती हैं तो इन आसान स्टेप्स की मदद से आप उसके लिए टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। बता दें कि जिन बच्चों का जन्म 2007 या उसके पहले हुआ है अभी तक केवल इसी उम्र तक के बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं। इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद आपके बच्चे का टीकाकरण बड़ी आसानी से हो जाएगा।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह से आप अपने बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
बता दें कि 1 जनवरी 2022 के दिन से 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। कोविन वैक्सीनेशन प्लैटफॉर्म पर आप अपने बच्चे के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कर के स्लॉट बुक करा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-डाउनलोड नहीं कर पा रहीं कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें
15 से 18 साल के बच्चों के पास वोटर कार्ड या लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड का नंबर फिल करना पड़ेगा, वहीं जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं मौजूद है वो अपने स्कूल की आईडी से भी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
बता दें कि सरकार के नियम के मुताबिक एक फोन नंबर से केवल चार वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं, इसलिए जिन बच्चों के पास खुद का फोन नहीं है वो चाहें तो अपने माता पिता के फोन नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ख़ुद की करें ऐसे देखभाल
आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- jagran english
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।