टेंशन में मीठा खाने का दिल क्यों करता है?

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बहुत तनाव में हैं और अचानक से आपको मीठा खाने का दिल करता है। यहां जानिए इसके पीछे का कारण
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-12, 17:04 IST
image

तनाव हमारे जीवन का हिस्सा है। आप हम यह दुनिया का कोई भी व्यक्ति तनाव जरूर लेता है, किसी न किसी काम को लेकर चिंतित जरूर रहता है। यह एक ऐसी प्रतिक्रिया है जो हमें किसी भी परिस्थिति से सामना करने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि इसके नेगेटिव इंपैक्ट भी हमारे शरीर पर पड़ते हैं। अक्सर आपने यह महसूस किया होगा या देखा होगा कि जब कभी भी हम तनाव में होते हैं तो हमें कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है।

ऐसा होना नॉर्मल है या इसके पीछे कोई साइंस है? आपके सभी सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं कि आखिर क्यों तनाव और चिंता में हम मीठा खाना चाहते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंघल ने जानकारी साझा की है।

टेंशन में मीठा खाने का दिल क्यों करता है?

stress and sweet cravings

जब हम तनाव लेते हैं तो हमारा शरीर एक हार्मोन जिसे हम कॉर्टिसोल हार्मोन के नाम से जानते हैं, इसका उत्पादन करता है जो तनाव को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार होता है। कॉर्टिसोल आपके फैट और कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म को उत्तेजित करता है, जिससे आपके शरीर में ऊर्जा की वृद्धि होती है।

इसे ऐसे समझ सकते हैं की कोर्टिसोल के स्तर में वृद्धि के कारण शरीर को तुरंत ऊर्जा की जरूरत महसूस होती है। मीठे खाद्य पदार्थ में चीनी होती है जो जल्दी से शरीर में शुगर को बढ़ा देती है, जिससे तुरंत ऊर्जा मिलती है और मन को आराम मिलता है।

इस वजह से हमें मीठी चीज खाने की इच्छा होती है। इसके अलावा तनाव में रहते हुए शरीर को नमकीन और फैट्स की भी जरूरत महसूस होती है। यह स्थाई रूप से प्रभावी होता है लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से सेहत पर नेगेटिव असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-हाशिमोटो डिजीज से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर, एक्सपर्ट से जानें क्या होती है यह बीमारी

तनाव कैसे मैनेज करें?

how to manage stress

यह भी पढ़ें-मीठा भी बन सकता है हार्मोनल असंतुलन की वजह, जानिए कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP