काली किशमिश हेल्थ के लिए क्यों है ज्यादा फायदेमंद? जानें एक्सपर्ट से

काली किशमिश का सेवन बहुत कम लोग करते हैं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है कि ये हमारी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं काली किशमिश को खाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

 
why black raisins are better in hindi

ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, उन्हें नियमित रूप से अपने आहार में शामिल करना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों को यह लगता है कि ड्राई फ्रूट्स का ज्यादा सेवन सिर्फ सर्दियों में करना चाहिए क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है। मगर ऐसा नहीं है ड्राई फ्रूट्स का सेवन हम किसी भी मौसम में कर सकते हैं।

हां, ड्राई फ्रूट्स की मात्रा का ध्यान रखें क्योंकि जरूरत से ज्यादा ड्राई फ्रूट्स गर्मी पैदा कर सकते हैं। आप किशमिश ज्यादा खा सकते हैं क्योंकि किशमिश की तासीर ज्यादा गर्म नहीं होती। मगर क्या आपको पता है कि नॉर्मल किशमिश से काली किशमिश हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

काली किशमिश कई गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट है। ये दिखने में जितना छोटे दिखाई देते हैं, उतने ही अधिक सेहत के लिए हेल्दी भी हैं। कई लोग सेहत को दुरुस्त रखने के लिए इसका नियमित सेवन करते रहते हैं। इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है। तो आइए किन कारणों से काली किशमिश हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं।

एनीमिया से संक्रमित लोगों के है बेस्ट

black raisins in hindi

यह बीमारी बेहद खतरनाक है क्योंकि समय पर उपचार न करने पर कैंसर में तब्दील हो जाती है। इसके अलावा आयरन की कमी के चलते लाल रक्त कोशिकाओं में कमी आने लगती है और हीमोग्लोबिन का स्तरभी गिरने और कम बनने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि डाइट पर ध्यान दिया जाए।

मगर क्या आपको पता है कि काली किशमिश का नियमित सेवन करने से आपको फायदा हो सकता है। साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन-बी 6, थियामिन,विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी उपयोगी हैं। ये आपको फ्लू से भी दूर रखता है और किसी भी अन्य तरह के इंफेक्शन को होने से भी रोकता है।

इसे जरूर पढ़ें- वजन बढ़ने के डर से नहीं खाते हैं चावल, इसे करें ट्राई

सूखी खांसी की है अच्छा दवा

black raisins benefits in hindi

आप सूखी खांसी से पीड़ित है, तो नियमित रूप से काली किशमिश का सेवन करना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आपको फायदा देखने को मिलेगा। इसका सेवन आप दो तरह से कर सकते हैं पहला यह कि आप काली किशमिश भिगोकर रख दें और सुबह सेवन करें।

दूसरा नाश्ता करने के बाद एक मुठ्ठी सादे काले किशमिश जरूर खाएं यकीनन आपको फायदा होगा। इसका सेवन करने से आंत भी स्वस्थ रहती है। अगर आपको कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाना है, तो आप अपने आहार में काली किशमिश शामिल कर सकते हैं।

बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम

काली किशमिश में पेक्टिन नाम का फाइबर पाया जाता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही हार्ट के मसल्स और रक्त कोशिकाओं को डैमेज होने से भी बचाता है। यह किशमिश के मुकाबले ज्यादा तेजी से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

हालांकि, काली किशमिश के साथ आप नेचुरल डाइट लें। अपनी ट्रेडिशनल डाइट पर अगर भरोसा किया जाएगा तो ऑक्सिडाइज्ड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

अनियमित पीरियड्स की समस्या

how to eat black raisins

यह समस्या आजकल ज्यादा लड़कियों को है। पीरियड्स को कम करने के लिए हम न जाने क्या नहीं करते ....पर कोई फायदा नहीं होता। इसलिए बेहतर है पहले अनियमित पीरियड्स की समस्या क्या है। बता दें कि महिलाओं की आम पीरियड साइकल 28 दिनों तक चलती है।

इसे जरूर पढ़ें- ये 5 नट्स आपको रखते हैं सेहतमंद, रोजाना भिगोकर खाएं

इसमें 7 दिनों का बदलाव हो सकता है यानी पीरियड 7 दिन पहले भी आ सकता है और 7 दिन बाद में भी। नॉर्मल मेंस्ट्रुअल साइकिल या पीरियड के दौरान अंडाणु ओवरी से रिलीज होते हैं। इस प्रोसेस को ऑव्युलेशन कहते हैं। अगर आपको यह समस्या तो आप नियमित रूप से काली किशमिश का सेवन करें इससे आपको काफी फायदा होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP