घी को स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। प्राचीन काल से ही खाने से लेकर चेहरे की सुंदरता बढ़ाने तक के लिए घी का सेवन किया जाता है। ऐसा कहा जा सकता है कि बीमारियों को दूर करने के लिए घी रामबाण है। यही कारण है कि वजन बढ़ाने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी बीमारिों की रोकथाम के लिए घी का उपयोग किया जाता है। लेकिन अक्सर लोग गाय और भैंस के घी के बीच का अंतर पहचान नहीं पाते हैं। दोनों जानवरों के घी के रंग से लेकर पोषक तत्व तक सभी चीजें अलग-अलग हैं। इस विषय पर हमनेंफैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा अग्रवाल शर्मा से बात की और उन्होंने हमें बताया कि गाय और भैंस का घी दोनों ही अलग-अलग तरीके से स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बीच का अंतर और कौन-सा घी है शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद।
इसे भी पढ़ें:फिट और हेल्दी रहने के लिए खांड खाएं या गुड़, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
इसे भी पढ़ें:तेजी से वजन कम करती हैं ये 2 चीजें, कुछ दिनों में दिखेंगी पतली
ज्यादातर डॉक्टर गाय के घी को प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते है। गाय के घी से डाइजेशन सही रहता है, जिससे आपको कभी भी पाचन संबंधी समस्या नहीं होगी। वही भैंस के घी में भरपूर मात्रा में फैट पाया जाता है, जो वजन बढ़ाने के लिए बेहद कारगर है। (1 महीने में इस तरह करें वेट लॉस)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।