रमजान में इस तरह से खाएं पकोड़े, नहीं बढ़ेगा वजन

रमजान में आप पकोड़े भी खाना चाहते हैं और साथ ही वजन भी घटाना चाहते हैं तो इस तरह से आप पकोड़े बना सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-26, 13:44 IST
Is pakora good for weight loss

रमजान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास और पाक माना जाता है। पूरे 30 दिन लोग रोजा रखते हैं। इन दौरान खाने और पानी पीने की मनाही होती है। शाम को सूरज डूबने के बाद ही इफ्तारी की जाती है। अब रमजान का मौका है तो समोसे और पकोड़े बनना लाजमी है। ये काफी डीप फ्राइड आइटम होता है,ऐसे में जो लोग वजन घटाने के फिराक में होते हैं उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। अगर आप भी यह सोच सोच कर परेशान है कि पकोड़े खाने से वजन बढ़ जाएगा तो इसकी चिंता बिल्कुल छोड़ दीजिए। दरअसल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ अमीना हसन ने वेट लॉस फ्रेंडली पकोड़े से जुड़ी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। आइए जानते इस बारे में।

रमजान में एयर फ्राइड पकोडे खाने से नहीं बढ़ेगा वजन

PAKORI

एक्सपर्ट के मुताबिक पकोड़े खाने से वजन सिर्फ इसलिए बढ़ जाता है क्यों कि इसे डीप फ्राई किया जाता है,लेकिन आप इसका लुत्फ बिना फ्राई किए भी उठा सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप एयर फ्राइड पकोड़े खाते हैं तो इससे आपकी क्रेविंग भी शांत हो जाएगी और ज्यादा कैलोरी का इंटेक भी नहीं होगा। आइए जानते हैं कैसे बनता है एयर फ्राई पकोड़ा

कैसे बनाएं पकोड़े

  • प्याज- 1 चॉप्ड
  • पालक- 1कप चॉप्ड
  • बेसन- 1 कप
  • अजवाइन- एक चुटकी
  • हींग -एक चुटकी
  • हल्दी- 1 चुटकी
  • पानी जरूरत के मुताबिक
  • नमक-स्वादानुसार

ऐसे बनाएं पकोड़े

PKORA FOR WEIGHT LOSS

  • प्याज को चॉप्ड करके एक बर्तन में रखें।
  • अब इसमें बेसन और पालक डालें।
  • हल्दी, हींग, नमक अजवाइन और पानी मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब एयर फ्रायर में हल्का सा तेल स्प्रे करें और इस मिश्रण को डाल कर दोनों साइड से पका लें।
  • तैयार है बिना तेल वाले पकोड़े।

यह भी पढ़ें-Belly Fat: लटकी हुई तोंद कुछ दिनों में हो जाएगी अंदर, पानी में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें

इन पकोड़ें में सिर्फ कैलोरी सिर्फ 200 है साथ ही ये पकोड़े फाइबर और प्रोटीन से भी भरपूर हैं। ये वेटलॉस इफ्तार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे बैलेंस करने के लिए फ्रूट चाट और खजूर भी साथ में खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-फेफड़े के लिए सिगरेट से अधिक खतरनाक हैं ये 5 चीजें, अनजाने में लोग जमकर करते हैं इनका सेवन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP