एक पौष्टिक आहार आपके शरीर के हर हिस्से को प्रभावित करता है यहां तक कि आपकी वेजाइना (योनि) की हेल्थ पर भी इसका असर पड़ता है। एक संतुलित योनि पीएच को 3.8 से 4.5 की सीमा में रहने की जरूरत है। योनि का पीएच बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इसका ध्यान नहीं रखा जाता है तो आप बैक्टीरिया और यीस्ट इंफेक्शन से ग्रस्त हो जाती हैं जिससे बदबू आ सकती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर कुछ बुनियादी स्वच्छता बनाए रखी जाए तो वेजाइना खुद अपनी रक्षा करती है और खुद साफ हो जाती है। कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो योनि के पीएच लेवल को बनाए रखने में आपकी मदद करते हैं और इस प्रकार इंफेक्शन्स से बचाते हैं।
आपकी योनि को आपकी आंत की तरह अपने सामान्य एसिड/एल्कलाइन संतुलन को बनाए रखने और संक्रमण से लड़ने के लिए स्वस्थ बैक्टीरिया की आवश्यकता होती है। आपके पेट के लिए अच्छे खाद्य पदार्थ आमतौर पर योनि के लिए भी अच्छे होते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो वेजाइना को क्लीन रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन फूड्स की जानकारी हमें न्यूट्रिशनिस्ट मेघा मुखीजा जी दे रही हैं। मेघा मुखीजा 2016 से Health Mania में चीफ डाइटीशियन और फाउंडर हैं।
हाइड्रेटेड रहने के कई फायदे हैं जिनमें यूटीआई की रोकथाम भी शामिल है। पानी का अच्छा सेवन उचित पेशाब सुनिश्चित करता है जो संक्रमण पैदा करने से पहले बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही भरपूर पानी का सेवन न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि योनि के सूखेपन को भी रोकता है जो खुजली और जलन को रोकता है।
इसे जरूर पढ़ें:वेजाइना को हेल्दी रखते हैं ये 3 योग, महिलाएं जरूर करें
महिलाओं में बार-बार होने वाले यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को रोकने के लिए कई शोधों में बिना चीनी वाले क्रैनबेरी को अच्छा माना गया है। क्रैनबेरी में बैक्टीरिया से लड़ने के लिए शक्तिशाली एसिडिक यौगिक होते हैं। इनमें आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-ई और विटामिन-सी भी होते हैं।
शकरकंद में हाई मात्रा में विटामिन-ए होता है, जो प्रजनन क्षमता से जुड़ा होता है। यह हेल्दी योनि और गर्भाशय की दीवारों के लिए मसल्स के ऊतकों को मजबूत करने में मदद कर सकता है।
दही और योगर्ट पीएच लेवल को संतुलित कर सकते हैं और गुड बैक्टीरिया पेश कर सकते हैं। यह संक्रमण को दूर करने और खमीर संक्रमण को रोकने में मदद कर सकता है।
नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है। विटामिन-सी शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और यह आपको यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाता है। विटामिन-सी आपके यूरिन और योनि में एसिड के लेवल को बढ़ाता है जिससे हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं। खट्टे फलों के नियमित सेवन से यूटीआई का खतरा कम होता है। साथ ही नींबू पानी एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक है जो आपको ठीक से यूरिन करने में मदद करता है जिससे बैक्टीरिया और फंगस बाहर निकल जाते हैं।
सोयाबीन में पौधे से प्राप्त फाइटोएस्ट्रोजन होता है जो एस्ट्रोजन के लेवल में कमी वाली महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है। एस्ट्रोजन का लेवल कम होने से योनि में सूखापन होता है। सोयाबीन किसी भी रूप में योनि सूखापन में मदद कर सकता है और विशेष रूप से पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं में त्वचा और रक्त वाहिका स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकता है।
यह सुझाव देने के लिए कुछ शोध भी हुए हैं कि लहसुन यूटीआई के कुछ मल्टीड्रग रेसिस्टेंट स्ट्रेन्स के खिलाफ लड़ाई में शरीर की मदद कर सकता है। दरअसल, 2015 के एक अध्ययन से पता चला है कि 82% अनुपचारित रेसिस्टेंट बैक्टीरिया लहसुन से लिए गए कच्चे जलीय अर्क के लिए अतिसंवेदनशील थे (अन्यथा एलियम सैटिवम के रूप में जाना जाता है), इसलिए यदि आप लहसुन खाना पसंद करती हैं तो इसकी खुराक को बढ़ाने से आपको फायदा हो सकता है।
हरी पत्तेदार सब्जियां स्वाभाविक रूप से ब्लड शुद्ध करती हैं और सर्कुलेशन को बढ़ाती हैं। ये योनि के सूखेपन को रोकती हैं और उत्तेजना को बढ़ाती हैं। ये साग विटामिन-ई, मैग्नीशियम और कैल्शियम से भी भरपूर होते हैं, ये सभी वेजाइना की मसल्स सहित सभी मसल्स के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:वेजाइना को हेल्दी रखने के लिए इन 4 चीजों से बचाना है जरूरी
आप भी इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके वेजाइना को हेल्दी रख सकती हैं। अगर आप किसी भी अन्य बीमारी से परेशान है तो इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।