रोजा रखते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, नहीं बिगड़ेगी सेहत

रमजान में रोजा रखना सेहत के लिहाज से भी बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन इस दौरान सेहत ना बिगड़ें, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

best foods to eat in sehri

रमजान का पाक महीना चल रहा है। रोजेदार पूरे महीने रोजे रखते हैं, खुदा की इबादत करते हैं और ईद का इंतजार करते हैं। कुछ ही दिनों में ईद का त्यौहार भी आने वाला है। रोजा रखने से बेशक सेहत से जुड़े कई लाभ होते हैं जिनके बारे में अक्सर जिक्र किया जाता है। लेकिन इस दौरान लंबे समय तक भूखा रहने से कमजोरी और एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है। साथ ही सेहत से जुड़े ऐसे कई सवाल भी हैं जो इस दौरान रोजेदारों के मन में आते हैं। सहरी में क्या खाना चाहिए, दिनभर हाइड्रेटेड रहें, इसके लिए क्या पीना चाहिए, इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। न्यूट्रिशनिस्ट मनोली मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानकारी दी है जिन्हें रमजान में जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए जानते हैं।

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर डाइट ले

सहरी में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर डाइट लें। इससे आपको दिन भर पेट भरा हुआ महसूस होगा और एसिडिटी भी नहीं होगी। आप अंडे,दाल के चीले, चिकन रैप्स, दही, फ्रूट स्मूदीज और ओटमील को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। इससे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

हाइड्रेटेड फूड्स लें

रोजे के दौरान अपनी डाइट में खूब सारी ऐसी चीजें शामिल करें जो आपको लंबे वक्त तक हाइड्रेट रख सकें। नारियल पानी, आम, तरबूज, पपीता और भी ज्यादातर ऐसी चीजों को खाएं जिससे आपको ज्यादा प्यास ना लगे और आप हाइड्रेटेड रहें। साथ ही फूड्स से आपको इलेक्ट्रोलाइट भी मिलेंगे।

ज्यादा नमक वाले खाने से बचें

अगर आप रोजे के दौरान ज्यादा नमक वाला खाना खाएंगे तो आपको प्यास ज्यादा लगेगी। इससे आपको बार-बार पानी पीने का मन होगा और आप डिहाइड्रेटेड महसूस करेंगे। इसलिए ज्यादा नमक वाली चीजों से बचें।

यह भी पढ़ें- रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी है फायदेमंद, मिलते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के लाभ

ऐसे खोले अपना रोजा

helpful ramadan tips

रोजा खोलते वक्त यानी की इफ्तार में यूं तो हम कई सारी टेस्टी चीजों को खाते हैं लेकिन सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए डेट्स चिया सीड्स मिल्क बहुत अच्छा रहेगा। खजूर में पोटेशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में होता है। इससे आपको एनर्जी मिलेगी। चिया सीड्स की बात करें तो ये ओमेगा-3 और फाइबर से भरपूर होते हैं। (खजूर के फायदे)

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

यह भी पढ़ें- इफ्तार के लिए ट्राई करें ये हेल्दी ड्रिंक, जानें फायदे

खाते वक्त ना करें ये गलती

सहरी या इफ्तार में खाना खाते वक्त ओवरईटिंग से बचें। साथ ही खाने को सही तरह से चबाकर खाएं। कई बार जल्दबाजी में हम खाने को सही तरह से नहीं चबाते हैं और जल्दी-जल्दी में ज्यादा भी खा लेते हैं। ऐसा न करें। इससे आपको गैस और अपच की समस्या हो सकती है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।



Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP