सेहतमंद रहने के लिए, सही डाइट बहुत जरूरी है। खासकर, अगर आप बीपी और शुगर जैसी किसी हेल्थ कंडीशन से परेशान हैं, तो आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। खान-पान सही न होने पर बीपी और शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होने लगता है। फेस्टिव सीजन के दौरान, भारी खाने के बीच, डायबिटीज और हार्ट पेशेंट्स के लिए डाइट को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। भारी या तले-भुने खाने की वजह से शुगर लेवल पर असर होता है। ऐसे में फेस्टिव सीजन में डाइट को मैनेज करने के लिए, आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इस बारे में डॉक्टर गीतांजलि गुप्ता जानकारी दे रही हैं। वह रेडक्लिफ लैब में टेक्नीकल ऑपरेशन्स और क्वालिटी एश्योरेंस की डायरेक्टर हैं।
त्योहारों के बीच शुगर पेशेंट्स इस तरह करें डाइट को मैनेज
- फेस्टिव सीजन में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और स्लीप पैटर्न की वजह से शुगर लेवल पर असर होता है।
- फेस्टिव के दौरान खान-पान पर अगर सही तरह से ध्यान न रखा जाए, तो डायबिटीज और हार्ट अटैक का खतरा रहता है।
- फेस्टिव में अक्सर लोग ओवरईटिंग करते हैं। लेकिन, इस बीच पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
- पोर्शन कंट्रोल से डायबिटीज और हार्ट की बीमारियों के रिस्क को कम किया जा सकता है। डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन को शामिल करें।
- अगर आप हैवी फूड खा रही हैं, तो इसे लिमिटेड मात्रा में खाएं। बहुत अधिक भारी खाना आपके डाइजेशन और शुगर लेवल पर असर डाल सकता है।
- फेस्टिवल के दौरान मीठा खाने से शुगर लेवल बढ़ सकता है। आप मार्केट में बनी हुई मिठाईयों की जगह, घर पर बनी मिठाईयों को खाएं।
- रिफाइंड शुगर की जगह, अंजीर और खजूर से मिठाईयां बनाएं। इससे शरीर को न्यूट्रिशन भी मिलता है और शुगर क्रेविंग्स भी शांत होती हैं।
यह भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में स्मार्ट ईटिंग के लिए अपनाएं ये हैक्स
- हैवी मील खाने से पहले पानी जरूर पिएं। इससे डाइजेशन में मदद मिलती है।
- फेस्टिव में अक्सर कार्ब से भरपूर फूड्स का सेवन किया जाता है। इनमें पकौड़े, चावल और मिठाईयां शामिल हैं। इनसे शुगर लेवल पर सीधा असर होता है।
- त्योहारों के बीच, कार्ब्स, प्रोटीन, सब्जियों और फलों का बैलेंस बनाकर रखें। इससे ब्लड शुगर लेवल मैनेज करने में मदद मिलती है।
फेस्टिव सीजन में सेहतमंद रहने में ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों