हममे से कई लोग ऐसे हैं जो रोज़ाना दूध का इस्तेमाल करते हैं और चाय, कॉफी या साधारण एक ग्लास दूध के फॉर्म में उसे पीते हैं। पर रोजाना दूध पीने को लेकर कई तरह की बातें होती हैं और आजकल डाइटीशियन अलग-अलग तरह के दूध ट्राई करने की सलाह देते हैं और साथ ही साथ ये भी कहते हैं कि हमें वीगन डाइट फायदा पहुंचा सकती है।
भारतीय घरों में दूध पीने को हेल्दी माना जाता है, लेकिन जो बातें लोग नहीं समझते वो ये है कि कितना दूध लोगों के लिए अच्छा होगा और कितना नुकसानदेह साबित हो सकता है। दिन में चार गिलास दूध अगर कोई पी रहा है तो वो उसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च कहती है कि जरूरत से ज्यादा दूध पीने से कार्डियोवस्कुलर समस्याएं हो सकती हैं। पर कितना दूध पीना सही है और इसे कैसे पिया जाए इसे जानने के लिए हमने NatureCode की को-फाउंडर और डायरेक्ट वाणी आहूजा से बात की।
इसे जरूर पढ़ें- कैसा दूध पीना आपके लिए होगा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें किस बीमारी के लिए सही है कैसा दूध
वाणी जी के मुताबिक रोजाना दूध पीना नुकसानदायक नहीं साबित होता अगर आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे-
हमेशा दूध के फायदों में कैल्शियम को जोड़ा जाता है। दूध पीने के कई फायदे होते हैं और इन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- अगर दूध नहीं होता हजम और पीने पर होती है दिक्कत तो जानिए 9 Non Dairy Milk के बारे में
जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे दूध पीने के भी फायदे और नुकसान दोनों ही माने जाते हैं। वैसे दूध के नुकसान अधिकतर आपके हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करते हैं। जिसे कैसी कंडीशन होती है दूध वैसा असर दिखा सकता है।
कुल मिलाकर आपको ध्यान ये रखना चाहिए कि अगर आपके साथ कोई बड़ी समस्या हो रही है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दूध पिएं या ना पिएं। डेयरी के फायदे हैं तो उसके नुकसान भी हैं और ये पूरी तरह से आपकी हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करता है कि आपके शरीर के लिए दूध कैसा असर करेगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।