यह तो हम सभी जानते हैं कि तरह-तरह के फल सेहत के लिए बेहद लाभाकरी होते हैं। आमतौर पर, यह देखने में आता है कि लोग फल खाने के बाद उसके बीजों को फेंक देते हैं। लेकिन वास्तव में यह बीज भी सेहत के लिए उतने ही कारगर होते हैं। सभी तरह के बीजों को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इनमें मैग्नीशियम, सेलेनियम, प्रोटीन, कॉपर आदि होते हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के एसेंशियल फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो आपके दिल से लेकर लीवर, ब्रेन फंक्शनिंग व स्किन आदि के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।
अमूमन लोग अपनी डाइट में बीजों को शामिल तो करना चाहते हैं, लेकिन तरह-तरह के सीड्स देखकर उन्हें समझ में नहीं आता है कि वह किस तरह के बीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। इन्हीं बीजों में से हैं- सूरजमुखी के बीज और तरबूज के बीज। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन रितु पुरी आपको इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में बता रही हैं-
इसे भी पढ़ें:तेजी से वजन कम करती हैं ये 2 चीजें, कुछ दिनों में दिखेंगी पतली
सूरजमुखी के बीजों में सेलेनियम होता है जो एंटीऑक्सीडेंट फ़ंक्शन में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। सेलेनियम डैमेज्ड सेल्स में डीएनए की मरम्मत को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो थायराइड को भी मैनेज करने में मददगार है।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में लू से बचना हो तो जरूर पिएं ये हेल्दी और टेस्टी जूस
अब सवाल यह उठता है कि तरबूज के बीज व सूरजमुखी के बीज में से किसका सेवन किया जाए। तो किसी एक तरह के बीज को बेहतर कहना गलत होगा। दरअसल, दोनों ही बीज पोषक तत्वों से भरपूर हैं और आप इन दोनों बीजों को ही अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।