मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। चिलचिलाती गर्मियां थका देने वाली हो सकती है और गर्म तापमान आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है, हालांकि आप आहार में थोड़े से बदलाव करके खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं। गर्मी में आप कुछ फलों को डाइट में शामिल करें तो आपको थकान कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी। चलिए जानते हैं किन फलों को खाने से गर्मियों में शरीर ठंडा रहता है।
गर्मी में इन फलों का सेवन करने से शरीर रहता है ठंडा
- गर्मियों में आप अनानास का सेवन कर सकते हैं। यह एक जूसी फल है जिसमें पानी की अधिकता होती है। यह विटामिन सी का भी बेहतरीन स्रोत है। इससे शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है और विटामिन सी के मौजूदगी के वजह से इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहता है। वहीं इसमें फाइबर की ज्यादा मात्रा होती है। इस वजह से यह पाचन को भी फायदा पहुंचाता है।
- गर्मियों के मौसम में आप आडू का भी सेवन कर सकते हैं। इसमें विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा होती है। यह एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। वहीं इससे शरीर हाइड्रेट भी रहता है।
- बेल जिसे हम वुड एप्पल के नाम से जानते हैं यह भी गर्मियों में खाया जा सकता है। यह बेहद ताजगी देने वाला फल है। इस की तासीर काफी ठंडी होती है जिस वजह से यह आपको गर्मी की लहरों सो सुरक्षा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें-मूड स्विंग से हैं परेशान तो इन फूड्स को डाइट में जरूर करें शामिल
आप संतरे का सेवन कर सकते हैं। संतरा खाने से भी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इसमें पोटेशियम की मात्रा होती है जिसे आपकी ओवर ऑल हेल्थ को फायदा पहुंच सकता है।यह भी पढ़ें-रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी है फायदेमंद, मिलते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के लाभ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों