सर्दियों में मूंगफली खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। बैठे-बैठे लोग न जाने कितनी मूंगफली खा जाते हैं। इसे सर्दियों का मेवा भी कहा जाता है। हालांकि, मूंगफली खाना सेहत के लिए अच्छा होता है। प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, हेल्दी फैट और फैटी एसिड से भरपूर मूंगफली खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है, वजन बढ़ता है और सर्दियों में होने वाली कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हद से ज्यादा मूंगफली खाने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं। इससे त्वचा में एलर्जी, गले में खराश, पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी एक साथ बहुत सारी मूंगफली खा जाते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। आज आपको डाइटिशियन सिमरन सैनी ज्यादा मूंगफली खाने के नुकसान के बारे में बता रही हैं।
मूंगफली खाने से कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपका इम्यून सिस्टम मूंगफली में मौजूद प्रोटीन को शरीर के लिए हानिकारक समझता है। एलर्जी के लक्षण त्वचा पर दिखाई देते हैं और खुजली, रेडनेस और सूजन जैसी समस्याएं होने लगती है। इसके अलावा, कुछ लोगों में एलर्जी के कारण पाचन संबंधी समस्याएं जैसे जी मिचलाना, उल्टी, डायरिया, सांस लेने में तकलीफ आदि हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में जरूर खाएं मूंगफली, आसपास नहीं फटकेगी बीमारी
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मूंगफली खाने से बचें। इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन बढ़ा सकती है। क्या आप जानते हैं कि एक मुट्ठी मूंगफली में 170 कैलोरी होती है।
कैलोरी के साथ ही, मूंगफली में तेल और नमक की मात्रा भी ज्यादा होती है, इसलिए इसे हाई ब्लडप्रेशर के रोगियों को सावधानीपूर्वक खाना चाहिए। अगर आप एक छोटी कटोरी से ज्यादा मूंगफली खाते हैं, तो शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है।
ज्यादा मूंगफली खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे एसिडिटी, कब्ज, डायरिया, ब्लोटिंग आदि हो सकती हैं। मूंगफली में तेल और फाइबर होता है और इसे ज्यादा खाने से ये दोनों चीजें पेट में अधिक ऊर्जा बनाती हैं। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम को मुश्किल होती है।
इसलिए, अगर आपको पेट की समस्याएं हो रही हैं, तो मूंगफली को कम मात्रा में खाना चाहिए।
मूंगफली में फास्फोरस ज्यादा होता है, जो फाइटिक एसिड के रूप में स्टोर होता है। जब हम ज्यादा मात्रा में इस एसिड को लेते हैं, तब अन्य मिनरल्स जैसे मैंगनीज, आयरन, जिंक और कैल्शियम का अवशोषण बाधित होता है। इससे शरीर में इन न्यूट्रिएंट्स की कमी हो सकती हैं।
सर्दियों में जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों को ज्यादा मूंगफली नहीं खानी चाहिए। इसमें लेक्टिन (लेक्टिन, विशेषकर फलियों और अनाज में पाया जाता है। यह आंतों पर असर डालते हैं और ऑटोइम्यून बीमारियों को बढ़ावा देते हैं।) होता है, जो दर्द और सूजन को बढ़ा देता है।
इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में दिल की सेहत बनाए रखने के लिए जरूर खाएं यह फली
इसके अलावा, मूंगफली में ओमेगा-6 ज्यादा मात्रा में होता है और ओमेगा-3 कम। मूंगफली आपके ओमेगा-3 से 6 के अनुपात को कम कर सकती है। इन जरूरी अनसैचुरेटेड एसिड्स के असंतुलन से शरीर में सूजन आती है।
अगर आप भी सर्दियों में ज्यादा मूंगफली खाते हैं, तो इन बीमारियों से बचने के लिए अपनी आदत को तुरंत बदल लें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।