herzindagi
image

थुलथुली बॉडी को करना चाहते हैं स्लिम? ट्राई करें सब्जियों से भरपूर यह रेसिपी

अनियमित खानपान के चलते शरीर पर चर्बी की परत जम जाती है, जो देखने में थुलथुली और बेहद खराब लगती है। ऐसे में आप वेट लॉस जर्नी में इस रेसिपी को शामिल करके फायदा उठा सकती हैं।      
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 16:31 IST

क्या आप भी वेट लॉस जर्नी में हैं? क्या आप भी स्लिम और फिट बॉडी का सपना देखती है?अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करने के लिए हम आपके लिए ऐसा स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी लाए हैं,इसे खाने से आपको ज्यादा भूख भी नहीं लगेगी और सेहत को फायदा भी होगा। एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने सब्जियों से भरपूर एक लाजवाब रेसिपी बताई है। आइए जानते हैं, इसे कैसे तैयार किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

सामग्री

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

  • मशरूम- 1 कप
  • ब्रोकली-1 कप
  • गाजर-1 कप
  • शिमला मिर्च-1 कप
  • प्याज 1 कटा हुआ
  • टोमेटो सॉस -1 छोटा चम्मच
  • ऑरेगैनो-  छोटा चम्मच
  • सोया सॉस- 1 टेबलस्पून

विधि

  • सबसे पहले सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर काट लें।
  • एक पैन में ऑलिव या सरसों का तेल डाल कर गर्म कर लें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तो प्याज डालकर हल्का गुलाबी कर लें।
  • अब इसमें कटी हुई गाजर और शिमला मिर्च डाल कर कुछ देर सौते करें।
  • सब्जियों को नर्म होने के बाद इसमें ब्रोकली और मशरूम डालें।
  • सभी सबजियों को अच्छी तरह से मिलाकर मध्यम आंच पर पकने दें।
  • अब एक अलग बोल में टोमेटो सॉस, ऑरेगैनो और सोया सॉस डलकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को सब्जियों वाले बर्तन में डालें और अच्छी तरह से मिला लें ताकि सभी सब्जियां साॉस के साथ को हो जाएं।
  • अब आंच को धीमा कर दें और कुछ मिनट तक पकने दें।
  • गैस बंद कर दें और सब्जियों को निकालकर गर्मागरम परोसें। 

यह भी पढ़ें-वजन भी हो सकता है कम और स्वाद भी रहेगा बरकरार, खाएं यह हेल्दी टिक्की

सौते वेजिटेबल्स खाने के फायदे

SAUTED VEGETABLE FOR EASY WEIGHT LOSS

सब्जियां कैलोरी में बहुत लो होती है। वहीं इसमें फाइबर भी होते हैं, जो आपके पेट को लंबे वक्त तक भरा हुआ रखते हैं। इस वजह से आप उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। बता दें कि सब्जियों में फाइबर होता है, जो बल्ड शुगर को स्थिर करने में मदद करती हैं। इसे बहुत ही कम तेल और मसालों में बनाया जाता है,जिस वजह से फैट्स या ऑयल का सेवन करने से बच जाते हैं। सब्जियों में जरूरी विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते है,जो वेट लॉस करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप इसे रात के भोजन या दोपहर के खाने में शामिल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है पीरियड्स के दिनों में अजवाइन और गुड़ का पानी पीने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।