herzindagi
image

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम से हैं परेशान? ये नुस्खे आएंगे काम

सर्दियों अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। लेकिन, सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। आगर आप भी सर्दी-खांसी से परेशान हैं तो आप इन नुस्खों को अपना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 17:16 IST

ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन इस जाती ठंड में हर दूसरा व्यक्ति खांसी-जुकाम से परेशान है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों को भी आपना कर खांसी-जुकाम में राहत पा सकते हैं। हम आपको कुछ नेचुरल उपायों की जानकारी दे रहे हैं, जो सर्दी जुकाम को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय के बारे में

खांसी -सर्दी दूर कर सकते हैं ये उपाय

cold cough nuskha

गुड़ और अजवाइन का नुस्खा

  • 1 चम्मच देसी घी
  • 1 चुटकी सेंधा नमक
  • आधा चम्मच भुना हुआ अजवाइन पाउडर
  • 1 चम्मच गुड़
  • एक चुटकी हल्दी

विधि

  • एक पैन में देसी घी को गर्म करें।
  • इसमे हल्दी, सेंधा नमक, अजवाइन पाउडर को डालकर अच्छे से भून लें।
  • अब इसमे गुड़ जालें और थोड़ा पकाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसे हल्का ठंडा होने पर खाएं।

फायदे

गुड़, अजवाइन और हल्दी में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो गले की खराश, खांसी जुकाम को कम करने में मदद कर सकते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड में अचानक से कम हो जाता है फ्लो, यह नुस्खा आएगा काम

तुलसी अदरक की चाय

tulsi-tea-health

सामग्री

  • 1 कप पानी
  • तुलसी की पत्तियां - 5 से 7
  • शहद-
  • अदरक- एक इंच कद्दूकस किया हुआ

विधि

  • एक कप पानी को उबालने के लिए पैन में डाल दें।
  • इसमें तुलसी की पत्तियां और कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल दें।
  • जब यह अच्छी तरह से उबल जाए,तो इसे गिलास में निकाल लें।
  • इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पिएं।

इस ड्रिंक को पीने से गले की खराश दूर होती है। खांसी और कफ बाहर निकालने में मदद मिलती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है

यह भी पढ़ें-हेल्दी लिवर के लिए डाइट में शामिल करें ये एंटी इंफ्लेमेटरी फूड्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।