herzindagi
morning drinks for  health

Morning Drinks: चाय के बजाय सुबह पिएं ये 4 ड्रिंक्स, रोग रहेंगे आपसे दूर

अपने दिन की शुरुआत चाय से करते हैं, तो हेल्‍दी रहने के लिए ऐसा करने से बचें। आज हम कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिन्‍हें सुबह पीने से कई रोगों से बचा जा सकता है।   
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 19:06 IST

चाय की चुस्‍की के बिना ज्‍यादातर लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि फिट रहने के लिए दिन की शुरुआत करने का यह तरीका सही नहीं है। आप जिस तरह से अपने दिन की शुरुआत करते हैं, उसका असर पूरा दिन आपकी हेल्‍थ और एनर्जी लेवल पर पड़ता है। 

अगर आपको अपना स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रखना है, तो सुबह की ड्रिंक्स से बेहतर क्या हो सकता है। यह आपको स्वस्थ रखने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मदद करता है। ये हेल्दी ड्रिंक्स आपकी सेहत में बदलाव लाती हैं और कई रोगों को आपसे दूर रखती हैं। आज हम कुछ ऐसी ही हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इनके बारे में हमें मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉक्‍टर रमिता कौर बता रही हैं। 

मोरिंगा ड्रिंक (Moringa Drink for Health)

moringa drink for health

मोरिंगा को सुपरफूड माना जाता है, क्‍योंकि यह आयरन से भरपूर होता है। यह विटामिन-सी का अच्‍छा स्रोत है। इससे मिलने वाला आयरन शरीर में अच्‍छी तरह से अब्जॉर्ब होता है। यह एंटी-बायोटिक, एंटी-ऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-डायबिटिक, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और एंटी-एजिंग होता है। 

इससे बनी ड्रिंक पीने से मेटाबॉलिज्‍म में सुधार होता है, वेट लॉस होता है, बालों का झड़ना कम होता है और शरीर में विटामिन्‍स और मिनरल्‍स की कमी दूर होती है। साथ ही, इसके सेवन से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, थायराइड फंक्‍शन में सुधार होता है और अर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्द और ऐंठन को दूर करते हैं। रोजाना इस ड्रिंक को पीने से शरीर के सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और चेहरे पर निखार आता है।

इसे जरूर पढ़ें: रोज सुबह पिएं इन पत्तियों का पानी, 10 बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

मोरिंगा ड्रिंक की विधि

  • मोरिंगा की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाएं। 
  • पैन में एक कप पानी और आधा चम्‍मच मोरिंगा पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से उबालें। 
  • अब गैस बंद कर दें और चाय को छानकर कप में निकालें। 
  • इसमें एक चम्‍मच शहद या नींबू का रस मिलाकर पिएं।   

मेथी के बीज (Fenugreek seeds for Health)

fenugreek water

मेथी के बीज घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन और कार्ब्स के अवशोषण को धीमा करके ब्‍लड शुगर लेवल को कम करते हैं। लगभग हर किचन में मौजूद इस मसाले में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, मैग्‍नेशियम, कॉपर, मैगनीज और जिंक मौजूद होते हैं।   

रोजाना इस बीज से बनी ड्रिंक को पीने से पेट से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती हैं, जोड़ों में दर्द कम होता है और शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। रोजाना इस ड्रिंक को पीने से आपका वजन भी तेजी से कम होता है। मेथी के बीज त्‍वचा के लिए भी अच्‍छे होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करते हैं। इसके अलावा, मेथी दाने से बनी ड्रिंक में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो वायरल फीवर, खांसी और सर्दी से बचाते हैं।   

मेथी ड्रिंक की विधि 

  • एक चम्‍मच मेथी के बीजों को अच्‍छी तरह से धोएं। 
  • फिर रात को एक कटोरी पानी में भिगोकर रख दें। 
  • सुबह इस पानी को पिएं और दानों को चबाकर खाएं।

गिलोय ड्रिंक (Giloy for Health)

giloy drink for health

गिलोय के फायदे अमृत जैसे होते हैं, इसलिए इसे आयुर्वेद में अमृत कहा जाता है। गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-पायरेटिक और इम्‍यूनिटी बूस्टिंग गुण होते हैं। यह ब्रेन के लिए टॉनिक है, स्ट्रेस कम करता है और मेमोरी बूस्ट करता है। 

गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- बायोटिक, एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-डायबिटिक और एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं। यह डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल फीवर, कफ, कोल्ड और डायबिटीज जैसी बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा, गिलोय पेट से जुड़ी समस्‍याओं को भी दूर करता है।

गिलोय ड्रिंक की विधि 

  • गिलोय पाउडर को सुबह गर्म पानी और शहद के साथ लें। 
  • एक चम्‍मच गिलोय पाउडर को गुनगुने पानी में डालें। 
  • फिर शहद मिलाएं और इसे सुबह पिएं।
  • सुबह गिलोय के जूस से आप अपने दिन की शुरुआत करें। 
  • 10 मिली गिलोय के जूस को गुनगुने पानी में मिलाएं। 
  • फिर इसे पिएं।

हल्दी काली मिर्च की ड्रिंक (Turmeric Black Pepper for health) 

turmeric for health

इसके एक्टिव तत्‍व करक्यूमिन और पिपेरिन शरीर में सूजन को कम करते हैं। यह इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है, डाइजेशन को दुरुस्‍त रखता है और पेट की ऐंठन को कम करता है। 

हल्‍दी और काली मिर्च दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पीसीओएस, एसिडिटी और एनीमिया का इलाज करते हैं। इसके अलावा, यह नेचुरल पेनकिलर भी है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और  इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी सुधार होता है।

इसे जरूर पढ़ें: आपकी 10 समस्याओं का एक इलाज है यह देसी ड्रिंक

हल्दी व काली मिर्च ड्रिंक की विधि

  • एक बर्तन में 1 गिलास पानी गर्म करें।
  • इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर और 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाएं। 
  • इसे कुछ देर के लिए उबालें।
  • अब गिलास में निकालें।
  • थोड़ा ठंडा होने के बाद पिएं।

आप भी सुबह की शुरुआत इन ड्रिंक्‍स में से अपनी पसंद की ड्रिंक से करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Shutterstock & Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।