शंखपुष्पी एक ऐसा हर्ब है, जो ब्रेन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह दिमाग को बल देने वाली, याद्दाश्त और बुद्धि को बढ़ाने वाली औषधि है। आज की तनाव से भरपूर लाइफस्टाइल में हर किसी को इसका सेवन करना चाहिए। क्या आप जानती हैं कि यह दिमाग के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है। जी हां हमारी प्रकृति में कई ऐसे हर्ब्स मौजूद है जो हमें कई हेल्थ समस्याओं से बचाते हैं उनमें से एक शंखपुष्पी भी है। यह एक प्राचीन जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल प्राचीन काल से ही बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। शंखपुष्पी के फूल शंख की तरह दिखाई देते हैं इसलिए इसे शंखपुष्पी कहा जाता है। आज हम आपको इसी हर्ब से जुड़े फायदों के बारे में बता रहे हैं। शंखपुष्पी के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी और आयुर्वेदिक डॉक्टर बाजपेयी से बात की। तब उन्होंने हमें इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। आइए हमारे साथ-साथ आप भी इसके बारे में जानें।
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी का कहना हैं कि ''शंखपुष्पी हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छी होती है। सिर दर्द से राहत पाने के लिए आपको 1 ग्राम शंखपुष्पी तथा 250 मिग्रा खुरासानी अजवायन चूर्ण को मिलाकर गुनगुने जल के साथ सेवन करने से तुरन्त फायदा मिलता है। साथ ही शंखपुष्पी पञ्चाङ्ग के 2 चम्मच रस में 1 चुटकी काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर शहद के साथ बार-बार पिलाने से उल्टी होना कम हो जाता है। उल्टी से अगर हाल बेहाल है तो शंखपुष्पी को इस तरह से लेने पर आराम मिलता है। डायबिटीज की कमजोरी को दूर करने के लिए 2-4 ग्राम शंखपुष्पी चूर्ण अथवा 10-20 मिली स्वरस का सेवन करने से फायदा होता है।''
इसे जरूर पढ़ें: वजन को तेजी से कम करता हैं ये हर्ब, एक्सपर्ट से जानें कैसे
आयुर्वेदिक डॉक्टर बाजपेयी जी का कहना है कि ''शंखपुष्पी पौधे के फूल, पत्ते, तना, जड़ और बीज समेत लगभग सभी हिस्सों का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। शंखपुष्पी में ब्राह्मी और जटामासी यह सब दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ाने के काम आती हैं। शंखपुष्पी का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसलिए शंखपुष्पी, ब्राह्मी, जटामांसी का पाउडर शहद के साथ सुबह-शाम लेते हैं और बालों के लिए और दिमाग की नसों को मजबूत करने के लिए तेल की मालिश करते रहें।''
अगर आप भी इन सभी समस्याओं से बचना चाहती हैं तो शंखपुष्पी को ले सकती हैं। लेकिन एक बार अपनी शरीर की प्रकृति को जानने के लिए किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लें, क्योंकि शंखपुष्पी हर किसी को अपने शरीर के हिसाब से लेनी चाहिए। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।