आज के वक्त में ज्यादातर लोग बढ़े हुए वजन की समस्या से परेशान हैं। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी हम अपना वजन कम नहीं कर पाते हैं। वजन कम करने के लिए सही खान-पान और एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ लोग अपनी डाइट पर कंट्रोल रखते हैं, वजन कम करने के लिए खाना भी कम खाना शुरु कर देते हैं लेकिन फिर भी अपना वजन कम नहीं कर पाते हैं। यहां फिर सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? कुछ लोग तो पूरी डाइट लेकर भी अपना वजन आसानी से कम कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग कम खाना खाकर भी पतले नहीं हो पाते हैं। पहले तो ये जान लीजिए कि वजन कम करने के लिए सिर्फ डाइट का सही होना ही जरूरी नहीं है। एक्सरसाइज, पूरी नींद, सही मात्रा में पानी पीना और भी कई फैक्टर हैं जो वजन कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
चलिए अब इस सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं कि खाना कम खाने के बाद भी आपका वजन क्यों नहीं घट रहा है। डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि भूखे रहने से वजन कम नहीं होता है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ज्यादा वक्त तक भूख रहकर आप अपने वेट को कम कर लेंगे तो ये आपकी गलतफहमी है। ज्यादा वक्त तक भूखा रहने से वजन कम होने की जगह और बढ़ता है क्योंकि इससे हमारी मेटाबॉलिक क्षमता कम हो जाती है और हमारा शरीर कैलोरीज को बर्न नहीं कर पाता है। इसके अलावा ज्यादा वक्त तक भूखा रहने के बाद जब आप खाना खाते हैं तो अपनी डाइट से ज्यादा खा बैठते हैं और वजन कम होने की जगह बढ़ जाता है। इसलिए खाना सही अंतराल पर खाना बहुत जरूरी है।
वेट लॉस के लिए डाइट को कंट्रोल करना जरूरी है। इसके अलावा तला-भुना या फिर बाहर का खाना भी नहीं खाना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप अपनी डाइट को जरूरत से ज्यादा ही कम कर दें। आप कितना खा रहे हैं, इससे भी ज्यादा ये जरूरी है कि आप क्या खा रहे हैं, इसलिए वेट लॉस के लिए सही डाइट का चुनाव करें।
यह भी पढ़ें-सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेंगी पतली, फॉलो करें ये डाइट प्लान
View this post on Instagram
अगर आप वेट लॉस करने की कोशिश कर रही हैं तो सही कुकिंग ऑयल का चुनाव भी जरूरी है। वेट लॉस के लिए रिफाइंड ऑयल में खाना बिल्कुल ना बनाएं। देसी घी या सरसो का तेल अच्छा रहेगा। तेल की मात्रा का भी ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें- Cooking Oil Guide: जानें कौन-सा तेल है आपके स्वास्थ के लिए बेहतर
अगर आपकी भी यही शिकायत है कि कम खाना खाने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो हमारे एक्सपर्ट से जानिए कि वेट लॉस के लिए आपकी थाली कैसी होनी चाहिए।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।