herzindagi
right food plate method

ऐसी होनी चाहिए संतुलित खाने की थाली, जानिए एक्सपर्ट की राय

अपने खाने की प्लेट में हम जो भी चीजे शामिल कर रहे हैं उनका सही अनुपात में होना बहुत जरूरी है। आइए इस बारे में एक्सपर्ट की राय जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-16, 13:07 IST

हमारी इंडियन थाली, फ्लेवर्स और न्यूट्रिशन से भरपूर होती है। इसे देखकर ही किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है। स्वाद हो, रंगत हो या फिर पोषण, इंडियन थाली का कोई मुकाबला ही नहीं है। हम अपनी थाली में बहुत सारी चीजे शामिल करते हैं जैसे कि दाल, चावल, रोटी, सब्जी, अचार, सलाद, दही और भी बहुत कुछ। पर इनका सही अनुपात क्या होना चाहिए, ये जानना बहुत जरूरी है। हमारे शरीर को सही तरह से पोषण मिले, इसके लिए हमारी थाली में सही बैलेंस होना चाहिए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि हमारी थाली में कौन सी चीज, किस मात्रा में होनी चाहिए?

ये जानकारी डाइटीशियन रुजुता दिवेकर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है।

खाने की प्लेट में ये होना चाहिए सही अनुपात

आपकी खाने की प्लेट में 50 प्रतिशत रोटी या चावल यानी की ग्रेन्स/मिलेट्स होने चाहिए। 35 प्रतिशत दाल और सब्जी होनी चाहिए। अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो इसकी जगह नॉन वेज को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा थाली में 15 प्रतिशत जगह अचार/सलाद/दही/चटनी को देनी चाहिए। इसे 3:2:1 के तौर पर भी समझा जा सकता है। अगर आप अपनी थाली को इस तरह तैयार करेंगे तो आपके शरीर को पूरा पोषण भी मिलेगा, आपको हल्का भी महसूस होगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा। थाली को इस तरह से डिजाइन करने का एक फायदा ये भी है कि इससे हमारा पेट अधिक समय तक भरा रहता है और कुछ समय बाद चाय, कॉफी या कुछ अनहेल्दी खाने का मन नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- Healthy Plate कैसे बनाएं, इस तरह से खाना खाने से होगा Weight Loss में फायदा

benefits of eating in the right proportion

डाइट साइकिल से बाहर निकलने में भी मिलेगी मदद

अगर आप किसी डाइट साइकिल को फॉलो कर रहे हैं तो उससे बाहर निकलने में भी ये संतुलित थाली आपकी मदद करेगी। थाली में सही संतुलन होना बहुत जरूरी है। डाइट साइकिल के दौरान अक्सर हमें कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। पेट में गैस बनना, कमजोरी रहना, स्किन का ग्लो खत्म हो जाना, बालों का झड़ना, ऐसी कई परेशानियां डाइट के दौरान हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि डाइट के दौरान हम सही तरह का खाना खाने की जगह, अपनी भूख से कम खाना खाने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि जब हम डाइट से बाहर आते हैं तो अपनी नॉर्मल डाइट में लौटने पर हमारा वजन फिर बढ़ने लगता है। यहां एक बार फिर थाली में बैलेंस होना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें-वजन कम करने के दौरान क्या आप भी करती हैं ये गलतियां?

यहां देखें एक्सपर्ट का ये वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar)

क्या होते हैं इसके फायदे?

healthy plate for diet control

  • सही पोषण मिलता है।
  • डाइजेशन (पाचन तंत्र को बनाएं हेल्दी) सुधरता है।
  • स्किन और बालों की हेल्थ सुधरती है।
  • कॉन्सटिपेशन और ब्लोटिंग खत्म होती है।
  • आप हल्का और एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

अगर आपको हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है या खान-पान से जुड़ी कोई जानकारी आप चाहते हैं तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपको इसका हल देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।