वजन कम करने के लिए ले रही हैं लो कार्ब डाइट, तो ना करें यह मिसटेक्स

अगर आप लो कार्ब डाइट पर हैं तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए।

Low Carb Diet Mistakes

अमूमन महिलाएं खुद को फिट रखने के लिए अपने खानपान पर विशेष रूप से फोकस करती हैं। खासतौर से, वह अपने वजन को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं और जब उनका वजन बढ़ने लगता है तो ऐसे में वह तरह-तरह की डाइट लेने लगती हैं। इन्हीं डाइट में से एक है लो कॉर्ब डाइट। जिसे अक्सर वजन कम करने के लिए फॉलो किया जाता है। लो कार्ब डाइट की एक खास बात यह भी होती है कि यह डायबिटीज के लोगों के लिए भी लाभदायक है, क्योंकि यह इंसुलिन रेसिसटेंस को कम करता है।

जब आप लो कार्ब डाइट पर होते हैं तो ऐसे में आप कुछ खास तरह के फूड्स को अपनी डाइट से बाहर कर देते हैं। इससे आपको बार-बार फूड क्रेविंग नहीं होती है और आप ओवरईटिंग से बच जाती हैं। इस तरह आपको वजन को कम करने व उसे मेंटेन करने में आसानी होती है। हालांकि, कई बार यह देखा जाता है कि लो कार्ब डाइट पर महिलाएं कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उन्हें वह लाभ नहीं मिल पाता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको लो-कार्ब डाइट पर रहते हुए बचना चाहिए-

प्रोटीन इनटेक को डबल कर देना

protien indec

यह तो हम सभी जानते हैं कि प्रोटीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैक्रोन्यूट्रिएंट है और इसे पर्याप्त मात्रा में लिया जाना बेहद आवश्यक है। हालांकि, यह देखा जाता है कि जब लोग लो-कार्ब डाइट पर होते हैं तो अपने प्रोटीन इनटेक को एकदम से डबल कर देते हैं। जबकि वास्तव में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप लगातार आवश्यकता से अधिक प्रोटीन का इनटेक करते हैं तो इससे एक समय के बाद प्रोटीन भी ग्लूकोज में बदल जाता है और बॉडी में फैटकी तरह स्टोर हो जाता है। इस तरह आप वजन कम करने की जगह वेट गेन करने लगती हैं।

फैट्स से दूरी बनाना

weight loos plan

जो महिलाएं अपने वजन को कम करने के लिए लो-कार्ब डाइट पर होती है तो वह फैट्स से भी दूरी बनाने लग जाती है। उन्हें लगता है कि इससे उनका वेट लॉस प्रोसेस स्पीडअपहो जाएगा। जबकि ऐसा नहीं है। एक बात ध्यान रखें कि आप अपने फैट को पूरी तरह से कट डाउन ना करें। अगर आप लो-कार्ब डाइट में फैट सॉल्यूबल विटामिन व न्यूट्रिएंट्स का सेवन करती हैं, लेकिन आपकी डाइट में फैट ही नहीं है तो इससे विटामिन डाइजेस्ट या अब्जॉर्ब नहीं हो पाते। जिससे आपको कई तरह के न्यूट्रिएशन डेफिशिएंसी भी हो जाती है और लो कार्ब डाइट से भी किसी तरह का फायदा नहीं होता।

इसे ज़रूर पढ़ें-हाई बीपी से लेकर इनसोमनिया की समस्या को दूर करती है सर्पगंधा, जानिए इसके बारे में

कैलोरी को कट डाउन करना

कुछ महिलाएं ऐसा भी समझती हैं कि अगर वह लो कार्ब डाइटव पर हैं तो उन्हें कैलोरी को भी पूरी तरह से कट डाउन कर देना चाहिए। मसलन, वह पूरा दिन सूप का ही सेवन करती हैं या फिर दिन में केवल दो बार ही मील लेती हैं। जबकि वास्तव में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। लो कार्ब डाइट का अर्थ होता है, अपनी डाइट से कार्ब्स को कट डाउन करना। लेकिन आपको अपनी शरीर की प्रतिदिन की कैलोरी आवश्यकता को अवश्य पूरा करना चाहिए। कैलोरी के माध्यम से ही आप अपनी प्रतिदिन के कार्यों को पूरा कर पाती है। इसलिए, कार्ब्स करने के लिए आप रोटी, चावल या अन्य ग्रेन पोर्शन को कम कर दीजिए। वहीं, दालें, सलाद, दही, सब्जियां आदि आपको नार्मल ही खानी चाहिए।

मील्स को स्किप करना

born fat

जब लोग लो कार्ब डाइट पर होते हैं तो अपनी कार्ब्स की मात्रा को कम करने के लिए मील्स को ही स्किप करना शुरू कर देते हैं। मसलन, कभी वह ब्रेकफास्ट नहीं करते तो कभी डिनर को स्किप कर देते हैं। जबकि, यह एक हेल्दी प्रैक्टिस नहीं है। जरूरी है कि आप हर दिन पांच मील अवश्य लें। जिसमें तीन मुख्य मील व दो स्मॉल मील लें। बेहतर होगा कि आप अपनी मील में क्या खा रही हैं, उस पर अधिक फोकस करें, बजाय मील को स्किप करने के। आप मील्स में कॉर्ब्स को कम करने के लिए दाल, दही, सब्जियों व फ्रूट्स आदि का सेवन अधिक करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-कब्ज की समस्या को जन्म दे सकते हैं यह फूड्स, रहें जरा बचकर

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP