नीम का नाम सुनते ही कड़वापन सबसे पहले दिमाग में आता है। नीम सच में स्वाद में कड़वा ही होता है लेकिन यह जितना कड़वा उतना ज्यादा फायदेमंद,इसकी मेडिकल प्रॉपर्टीज आपको ढेरों लाभ दे सकती है। लेकिन आज हम इसके फल की बात कर रहे हैं जिसे हम निंबोली के नाम से जानते हैं। बरसात के मौसम में नीम के पेड़ पर गुच्छों में हरे और पीले रंग का छोटा छोटा फल( Neem Fruits) फलता है, इसका स्वाद भले ही आपको कड़वा लगे लेकिन इसे अगर आप खाते हैं तो आपकी कई समस्या दूर हो सकती है।
सेहत के लिए निंबोली के फायदे (Is it safe to eat neem fruit)
- अगर आप बरसात के दिनों में निंबोली का सेवन करते हैं तो आपको संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम हो जाएगा। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर में बैक्टीरिया या इंफेक्शन के प्रवेश करने का रिस्क कम कर देते हैं।
- निंबोली का सेवन करने से स्किन संबंधित समस्याएं काफी कम हो सकती है। दरअसल इसमें मौजूद मेडिकल गुण खून को साफ करन स्किन को पोषण देकर हेल्दी बनाती हैं,इससे आपको फोड़े,फुंसी का खतरा कम होता है। यह स्किन को बूढ़ा होने से भी बचाता है।
- निंबोली में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं। इससे आप किसी भी मौसमी बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कमजोरी और थकान दूर करने के लिए आजमाएं दादी मां का अचूक नुस्खा
- निंबोली में ऐसे गुण होते हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करते हैं, इसके साथ ही इससे पेट में अल्सर और कब्ज को रोकने में मदद मिलती है। माउथ अल्सर में भी इससे फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें-चेहरे पर नजर नहीं आएंगे बढ़ती उम्र के लक्षण, डाइट में शामिल करें ये फूड्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों