वजन घटाने में कमाल करता है मखाना, जानिए एक्सपर्ट की राय

अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो आपको अपनी डाइट में मखाना जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। जानिए इस लेख में।
image

मखाना खाना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह एक ऐसा सुपरफूड है जिसे हर किसी को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि मखाना वजन कम करने में भी बहुत अधिक मददगार है। जी हां, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर मखाना आपकी अनहेल्दी क्रेविंग्स को शांत करने में अहम् भूमिका निभा सकता है। दरअसल, जब आप लंबे समय तक फुलर फील करते हैं तो आपको बीच-बीच में होने वाली अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती हैं।

इतना ही नहीं, इसका लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने की वजह से यह आपके ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद करता है और आपको एनर्जी क्रैश की शिकायत नहीं होती है। इसके अलावा, इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं। आप मखाना को कई अलग-अलग तरीकों से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं और वजन कम करना आसान बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वजन कम करने में मखाना किस तरह मददगार साबित हो सकता है-

कैलोरी होती है कम

makhana

अगर आप स्नैक टाइम में कुछ हल्का फुल्का खाना चाहती हैं तो ऐसे में मखाने का सेवन किया जा सकता है। इसकी कैलोरी डेंसिटी कम होती है, यानी आप इसे ज्यादा मात्रा में खा सकते हैं। वजन कम करने के लिए जरूरी होता है कि आप जितनी कैलोरी खाएं, उससे ज्यादा बर्न करें। इस मामले में मखाना एकदम फिट बैठता है। बता दें कि 30 ग्राम मखाना मसलन, करीब 1-2 कप में सिर्फ 100-120 कैलोरी होती है। इस तरह अगर देखा जाए तो मखाना एक छोटे पैकेट चिप्स से कहीं अधिक बेहतर है।

इसे भी पढ़ें-रसोई में मौजूद इन 3 बीजों में छिपा है अच्छी सेहत का राज, ऐसे करें डाइट में शामिल

Expert (17)

फाइबर से भरपूर

वेट लॉस जर्नी में मखाने को शामिल करना इसलिए भी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह फाइबर से भरपूर होता है। मखाने में खासकर रोस्ट करके खाने पर आपको पर्याप्त मात्रा में फाइबर मिलता है। फाइबर पाचन को सही रखता है और पेट भरा हुआ महसूस कराता है जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं। साथ ही साथ, फाइबर पेट साफ रखने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है, जिससे मीठा खाने की क्रेविंग कम होती है। बता दें कि लगभग ग्राम मखाने में करीब 2-3 ग्राम फाइबर होता है।

मिलते हैं जरूरी पोषक तत्व

makhana (2)

मखाना खाने से आपके शरीर को वो जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं जो वेट लॉस डाइट के दौरान जरूरी होते हैं। जहां मैग्नीशियम आपको एनर्जेटिक फील करवाता है। वहीं, पोटैशियम बॉडी में पानी का संतुलन बनाए रखता है। आयरन थकान को कम करने के साथ-साथ ब्लड में ऑक्सीजन पहुंचाता है। इसके अलावा, मखाना में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स सूजन कम करते हैं और मेटाबॉलिज्म को ठीक रखते हैं। जिससे वजन कम करना आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में दही में मिर्ची डालकर खाने से क्या होता है? डाइट एक्सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik, pixabay
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP