herzindagi
image

बच्चों को पढ़ाई पर फोकस करने में होती है दिक्कत, डाइट में शामिल करें ये हर्ब्स

अधिकतर बच्चों को पढ़ाई पर फोकस करने में समस्या होती है। ऐसे में आप कुछ हर्ब्स को उनकी डाइट में शामिल करें। इससे उन्हें यकीनन काफी फायदा मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2024-12-07, 15:52 IST

हर पैरेंट की यह इच्छा होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे हो। इसके लिए जरूरी है कि वे अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। हालांकि, अधिकतर बच्चों की यह शिकायत होती है कि वे चाहकर भी अपनी पढ़ाई पर सही तरह से फोकस नहीं कर पाते हैं और इससे उन्हें चीजें याद रखने में परेशानी होती है।

पढ़ाई में फोकस बेहतर बनाने के लिए कई छोटे-छोटे बदलावों को करने के साथ-साथ बच्चों के खान-पान पर भी ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन ऐसी कई हर्ब्स हैं, जिन्हें आपको बच्चों को जरूर देना चाहिए।

इन हर्ब्स में मेमोरी-बूस्टिंग पावर होती है, जो बच्चों में फोकस व कंसर्न्ट्रशन बढ़ाने में मदद करती है। आप इन हर्ब्स को कई अलग-अलग तरीकों से बच्चों को दे सकते हैं।

चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही हर्ब्स के बारे में बता रही हैं, जो बच्चों में फोकस बढ़ाने में मदद कर सकती हैं-

तुलसी

tulsi for concentration

बच्चों की डाइट में पैरेंट्स को तुलसी को जरूर शामिल करना चाहिए। यह ना केवल बच्चों के मानसिक तनाव को कम करती है, बल्कि इससे उन्हें फोकस करने में भी काफी मदद मिलती है। इसके एडाप्टोजेनिक गुण बच्चों को दबाव में भी शांत और अधिक फोकस रखने में मदद कर सकते हैं। आप तुलसी पाउडर को स्मूदी या गर्म दूध में मिला सकते हैं।

रोजमेरी

बच्चों में कंसर्न्ट्रशन बढ़़ाने के लिए रोज़मेरी का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। कुछ स्टडीज में यह बात सामने आई है कि रोज़मेरी की महक से फोकस बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं, इससे मानसिक थकान भी काफी कम होती है।

आप रोमेरी की चाय बनाकर बच्चों को दे सकते हैं या फिर अपने बच्चे के पढ़ने या खेलने वाले कमरे में रोजमेरी का तेल का इस्तेमाल करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इसकी खुशबू बहुत तेज होती है।

expert quote on herbs good for concentration

इसे भी पढ़ें: सेहतमंद रहने के लिए खाते हैं गिलोय, त्रिफला और अश्वगंधा, डॉक्टर से जानें आयुर्वेदिक चीजों को खाने का सही तरीका

पुदीना

पुदीने का सेवन भी बच्चों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे उनमें अलर्टनेस और कंसर्न्ट्रशन बेहतर हाता है। आप बच्चे के कमरे में डिफ्यूज़र में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो स्कूल या पढ़ाई के समय से पहले एक कप पुदीने की चाय उन्हें दे सकते हैं। इससे यकीनन उनकी एनर्जी बूस्टअप होती है।

सौंफ

fennel for concentration

सौंफ के बीजों के सेवन से आपको डाइजेस्टिव बेनिफिट मिलती है। लेकिन इससे ब्रेन फंक्शन में भी काफी मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि ये दिमाग को शांत करके एकाग्रता और ध्यान को बेहतर बनाते हैं। आप बच्चे की डाइट में सौंफ को कई तरह से शामिल कर सकते हैं। मसलन, आप इनके खाने में इन्हें मिक्स कर सकते हैं या फिर सौंफ़ की चाय भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रेन हेल्थ के लिए वरदान हैं ये हर्ब्स, जरूर करें डाइट में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।