इस दौड़ती भरी दुनिया में हर कोई किसी न किसी चीज के लिए भाग रहा है। मानो जैसे जीवन में काम के अलावा शायद कुछ बचा ही न हो। ये सभी चीजें अक्सर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती हैं, जिसके कारण नींद की कमी, भूख न लगना और कई अन्य गंभीर बीमारियां होने लगती हैं।
आजकल के इस जरूरत से ज्यादा वर्कलोड के कारण शरीर जल्दी थकने लगता है। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें हमेशा थकान ही महसूस होती है। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है तो आपको अपने खान पान पर खास ध्यान देना चाहिए। हर्ब्स बेहद फायदेमंद होते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल हमेशा से खाने या तेल के रूप में किया जाता है।
शरीर की थकान को कम करने के लिए कौन से हर्ब्स सबसे ज्यादा अच्छे होते हैं, इस विषय पर हमने अनुपमा गिरोत्रा से बात की है, जो पेशे से डाइटिशियन और न्यूट्रीनिस्ट हैं। चलिए उन्हीं से जानते हैं इस समस्या से निजात पाने के लिए किन हर्ब्स का सेवन करना चाहिए।
अगर आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं तो रोजमैरी हर्ब बेहद फायदेमंद होता है। इसकी सुंगध इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि इससे शरीर में जान आ जाती है। रोजमैरी एसेंशियल ऑयल को इन्हेल करने से यह ब्लडस्ट्रीम में कंपाउड को प्रवेश करता है,जिससे वह डायरेक्ट आपके दिमाग को प्रभावित करता है।
इसलिए आपको इसे किसी भी रूप में अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आप चाहें तो किसी भी खाने को इससे गार्निश कर सकते हैं। बता दें कि रोजमैरी की एक टहनी में केवल 3.9 कैलोरी, 0.1 ग्राम प्रोटीन, 0.2 ग्राम फैट, 0.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 0.4 ग्राम फाइबर पाया जाता है। अब आप खुद सोचिए कि शरीर के लिए यह हर्ब कितना लाभकारी होगा।
अश्वगंधा का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जा रहा है। यह हर्ब बेहद फायदेमंद होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल दवाईयों को बनाने में भी किया जाता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से न केवल थकान दूर होगी बल्कि याददाश्त भी बढ़ती है।
यही कारण है कि ज्यादातर लोग शरीर में ताकत लाने के लिए इसे किसी न किसी रूप में लेते हैं। अश्वगंधा हमारे शरीर की सेलुलर एनर्जी प्रोडक्शन पर इफेक्ट डालता है, जिससे एथलेटिक परफॉर्मेंस बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें:हरवक्त रहती हैं थकी-थकी, तो इन फूड्स का सेवन कर दें शुरू
कई लोग ऐसे होते हैं जो थोड़ा सा काम करने के बाद थकावट महसूस करने लगते हैं। ऐसे में वह दवाईयां खाते हैं। हालांकि, इनका असर कुछ देर तक रहता है लेकिन फिर दोबारा से बॉडी में थकान होने लगती है।
ऐसे में पेपरमिंट हर्ब बेहद फायदेमंद होती है। इसकी केवल सुंगध से ही शरीर की थकान कम होने लगती है। आप चाहें तो पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बड़े ब्रेस्ट से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, एक महीने में दिखेगा असर
जिनसेंग हर्ब का इस्तेमाल शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह हमारे ब्रेन फंक्शन को भी प्रभावित करता है। इसके सेवन से स्पोर्ट्स और मेंटल परफॉर्मेंस में सुधार आता है। हालांकि, इसका सेवन बेहद सावधानी से करें।
इसकी अत्यधिक मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। खासतौर पर अगर आपको डायबटिज, डिप्रेशन या हार्ट डिजीज है, तो खास ध्यान रखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।